बकरीद कल, घाटी में सुरक्षा के बीच घरों से निकले लोग

जम्मू -कश्मीर
बकरीद 12 अगस्त को है. इससे पहले घाटी के माहौल पर सबकी नजरें हैं. आर्टिकल-370 हटाए जाने के बाद तनाव की स्थिति के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन अभी तक कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. जम्मू से जहां धारा-144 हटा ली गई वहीं, कश्मीर में कुछ जगहों पर ढील दी गई है. बकरीद त्योहार को देखते हुए शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और सोपोर जैसे एरिया में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंताजम किए गए हैं.
6 दिन में नहीं चली गोली
कुछ अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ने दावा किया था कि जम्मू और कश्मीर में प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद श्रीनगर में 10 हजार लोग सड़कों पर उतर आए थे. इस सभी मीडिया रिपोर्ट्स का गृह मंत्रालय ने खंडन किया था. मंत्रालय ने इसे पूरी तरह गलत और मनगढ़ंत बताया था. अब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि राज्य में हालात पर काबू पाने के लिए पिछले 6 दिनों में गोली का इस्तेमाल नहीं किया गया है. जम्मू और कश्मीर में ईद को ध्यान में रखते हुए प्रतिबंधों में ढील दी गई जिसके बाद लोगों ने खरीदारी भी की.
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *