फिर लगी पेट्रोल-डीजल के दाम में आग

मुंबई
 आज देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने  शनिवार 2 मार्च 2019 को पेट्रोल की कीमत 13 पैसे और डीजल की कीमत 15 पैसे बढ़ाई । आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपए प्रति लीटर के करीब और डीजल 67.27 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है।

पेट्रोल की कीमत
शहर     पेट्रोल के दाम     डीजल के दाम
दिल्ली     71.94 रुपए     67.27 रुपए
मुंबई     77.57 रुपए     70.47रुपए
कोलकाता     74.03 रुपए     69.06 रुपए
चेन्नई     74.71 रुपए     71.09 रुपए

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 71.94 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 74.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 70.47 रुपए और चेन्नई में 74.71 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

डीजल की कीमत
आज राजधानी दिल्ली में डीजल 67.27 रुपए और कोलकाता में 69.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में डीजल की कीमत 70.31 रुपए और चेन्नई में 71.09 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *