प्राइवेट पार्ट्स का कालापन ऐसे करें दूर, नहीं होगा कोई रिएक्‍शन

कभी कभी महिलाओं के लिये प्राइवेट पार्ट्स का कालापन शर्मिंदगी का एहसास करवा सकता है। शरीर के उस हिस्‍से का रंग अगर डार्क है तो उसे फेयर कैसे किया जाए, यह सवाल अक्‍सर सभी के मन में होता है। वैसे तो बाजार में ढेरों क्रीम और लोशन उपलब्‍ध हैं जो प्राइवेट पार्ट की स्‍किन का रंग निखारने में मदद करते हैं। मगर इन सब का इस्‍तेमाल करने से पहले अच्‍छी तरह से सोच लेना चाहिये क्‍योंकि प्राइवेट पार्ट्स की स्किन काफी सेंसिटिव होती हैं और उसके साथ रिस्‍क लेना सही नहीं है। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपचार बताएंगे जिसकी मद से आप प्राइवेट पार्ट्स को फेयर कर सकती हैं।

​पपीता
पपीते में पपाइन नामक एक ऐसा एंजाइम पाया जाता है जो स्‍किन के डार्क कलर को मिटाने में मदद करता है। यह डेड स्‍किन को निकलता है। इसे लगाने के लिये पपीते का एक छोटा सा टुकड़ा लें और उसे काली त्‍वचा पर रगड़ें और आधे घंटे के लिये छोड दें। उसके बाद इसे पान से धो लें।

आलू का रस
इस उपाय को आजमाने के लिये आलू को काट कर उसका रस निकालें और उसे प्राइवेट पार्ट पर लगाएं। आप चाहें तो कच्‍चे आलू को मिक्‍सी में पीस कर उसका गूदा भी लगा सकती हैं। इसे लगा कर 15 मिनट तक रखें और फिर धो लें। 2 हफ्ते तक ऐसा करने पर ही आपको रिजल्‍ट दिखाई दे जाएगा।

​चंदन पावडर
चंदन पावडर प्राइवेट पार्ट की काली त्‍वचा को साफ कर सकता है। यह हाइपरपिगमेंटेशन को भी दूर करता है। 1 चम्‍मच चंदन पावडर के साथ आधा नींबू का रस और 1 चम्‍मच गुलाब जल मिक्‍स करें। इस पेस्‍ट को स्‍किन पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें। इस उपाय को रोज दोहराएं और जब रिजल्‍ट दिखाई देने लगे तो छोड़ दें।

​आलू का रस
इस उपाय को आजमाने के लिये आलू को काट कर उसका रस निकालें और उसे प्राइवेट पार्ट पर लगाएं। आप चाहें तो कच्‍चे आलू को मिक्‍सी में पीस कर उसका गूदा भी लगा सकती हैं। इसे लगा कर 15 मिनट तक रखें और फिर धो लें। 2 हफ्ते तक ऐसा करने पर ही आपको रिजल्‍ट दिखाई दे जाएगा।

​दही
घर में रखा सादा दही कालेपन को दूर करने में मददगार साबित हो सकती है। दही को 10-15 मिनट के लिए प्राइवेट पार्ट्स के आस पास लगाएं और 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *