प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 356 सड़कों का होगा निर्माण

रायपुर
राज्य के 23 जिलों में तीन हजार 737 किलोमीटर लम्बाई की 356 सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया जाएगा। इसमें बालोद जिले में 249.53 किलोमीटर की 26 सड़कें, बलौदाबाजार में 187.49 किलोमीटर की 18 सड़कें, बलरामपुर में 66.82 किलोमीटर की 6 सड़कें, बस्तर में 75.78 किलोमीटर की 4 सड़कें, बेमेतरा में 91.24 किलोमीटर की 13 सड़कें, बिलासपुर में 254.81 किलोमीटर की 29 सड़कें, धमतरी की 108.98 किलोमीटर की 13 सड़कें, दुर्ग जिले की 99.75 किलोमीटर की 15 सड़कें, गरियाबंद जिले की 111.06 किलोमीटर 10 सड़कें, जांजगीर-चांपा की 154.46 किलोमीटर की 15 सड़कें, जशपुर जिले की 85.24 किलोमीटर की 6 सड़कें, कांकेर जिले की 206.59 किलोमीटर की 21 सड़कें, कवर्धा जिले की 200.23 किलोमीटर की 18 सड़कें,  कोण्डागांव जिले के 81.10 किलोमीटर की 8 सड़कें, कोरबा जिले में 167.15 किलोमीटर की 15 सड़कें, कोरिया जिले में 264.97 किलोमीटर की 18 सड़कें, महासमुंद के 159.51 किलोमीटर की 15 सड़कें, मुंगेली जिले में 125.91 किलोमीटर की 12 सड़कें, रायगढ़ में 201.51 किलोमीटर की 15 सड़कें, रायपुर में 85.60 किलोमीटर की 11 सड़कें, राजनांदगांव में 342.15 किलोमीटर की 38 सड़कें, सुरजपुर में 251.03 किलोमीटर की 17 सड़कें और सरगुजा में 166.40 किलोमीटर की 13 सड़कों का निर्माण किया जाना है। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मण्डल की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की राज्य स्तरीय स्थाई समिति की 26वीं बैठक में सड़कों के निर्माण से संबंधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। स्वीकृति के लिए यह प्रस्ताव भारत सरकार ग्रामीण विकास को भेजे जाएंगे। श्री मण्डल ने पूर्व के वर्षो में स्वीकृत सड़कों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना में बनने वाले पुल-पुलियों के निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

बैठक में अपर मुख्य सचिव वित्त श्री अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव वन श्री मनोज पिंगवा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय श्री गौरव द्विवेदी, सचिव खनिज श्री अन्बलगन पी. छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीईओ श्री आलोक कटियार सहित तकनीकी निर्माण कार्य से जुड़े विशेषज्ञ उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *