पॉन्टिंग से आगे निकल सकते हैं विराट कोहली

नई दिल्ली 
वेस्ट इंडीज और भारत के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज गुरुवार से होगा। इसके साथ ही भारत टेस्ट चैंपियनशिप के अपने सफर का आगाज करेगा। कोहली साफ कर चुके हैं कि टेस्ट चैंपियनशिप से क्रिकेट के इस सबसे पुराने प्रारूप में लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी। कोहली का लक्ष्य इस सीरीज से पूरे 120 अंक हासिल करना होगा। इसके साथ ही उनके पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रिकी पॉन्टिंग से आगे निकलने का भी मौका होगा। भारतीय टीम ने आखिरी बार दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट खेला था। इसके बाद खिलाड़ी लगातार सीमित ओवरों के प्रारूप में नजर आ रहे हैं। पहला टेस्ट नॉर्थ साउंड, एंटीगा में खेला जाएगा। वनडे सीरीज में कोहली ने दो शतक लगाए थे और टेस्ट सीरीज में उनकी कोशिश अपनी फॉर्म को जारी रखने की होगी।

शतक खिलाड़ी मैच रन सर्वोच्च स्कोर औसत
25 ग्रीम स्मिथ (साउथ अफ्रीका) 109 8659 277 47.83
19 रिकी पॉन्टिंग (ऑस्ट्रेलिया) 77 6542 209 51.51
18 विराट कोहली (भारत) 46 4515 243 62.13
15 स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) 34 3659 239 70.36
15 स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया) 57 3714 199 52.30

कोहली के नाम अभी बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट के 46 मैचों में 18 शतक हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के 19 से सिर्फ एक शतक पीछे हैं। इस सूची में हालांकि साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ टॉप पर हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 109 टेस्ट मैचों में 25 शतक हैं। विराट अगर दो मैचों की सीरीज में दो शतक लगा देते हैं तो वह इस सूची में रिकी पॉन्टिंग से आगे निकल जाएंगे। और फिर वह सिर्फ ग्रीम स्मिथ से पीछे रह जाएंगे। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक की बात करें तो सचिन तेंडुलकर 51 शतकों के साथ टॉप पर हैं। कोहली के नाम अभी 25 टेस्ट शतक हैं। हालांकि वनडे में उनके नाम 43 शतक हैं और वह सचिन तेंडुलकर के रेकॉर्ड (49) से सिर्फ छह शतक दूर हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *