पॉन्टिंग और गांगुली से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीखा : पृथ्वी साव

मुंबई 
युवा पृथ्वी साव ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हाल में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दिग्गज सौरभ गांगुली और रिकी पॉन्टिंग से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीख ली। साव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे दो पूर्व कप्तान पॉन्टिंग (कोच) और गांगुली (सलाहकार) जुड़े हुए हैं। साव ने टी20 मुंबई लीग के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘रिकी सर और सौरभ सर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में खेलने से काफी कुछ सीखा। उन्होंने 15 से 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है और उन्हें काफी अनुभव है। हमें केवल तीन चार चीजों के बारे में नहीं बताया गया यह मानसिक पहलू से अधिक जुड़ा था।’ 

उन्होंने कहा, ‘वे तकनीक या ऐसी किसी अन्य चीज के बारे में बात नहीं करते थे। वे रणनीतियों पर बात करते थे हमारे कौशल पर नहीं। निश्चित तौर पर जब आप उस स्तर पर होते हैं तो आप चीजों को जानते हैं और इसलिए आप वहां हैं। इसलिए वे हमें मानसिक तौर पर मदद करते थे। हमें मजबूत बनाने में मदद करते थे।’ साव ने कहा, ‘आईपीएल में खेलना मेरे लिये बड़ी बात है। मैं नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे शांतचित रहने में मदद करते हैं।’’ 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *