पेशी के दौरान अजितेश के साथ इलाहाबाद हाई कोर्ट में मारपीट, अदालत ने सुरक्षा का दिया आदेश

लखनऊ

बरेली से बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर सोमवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट में पेश हुए. सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने साक्षी और अजितेश को सुरक्षा देने का आदेश दिया. इस बीच अजितेश के वकील का कहना है कि हाई कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की है, हालांकि पुलिस इससे इनकार कर रही है.

साक्षी ने कहा था- पढ़ने देते तो शादी नहीं करती

साक्षी ने आरोप लगाया कि उनके पिता ने उन्हें पढ़ने नहीं दिया. अगर वो पढ़ने देते तो शादी नहीं करती. उन्होंने कहा, 'मुझे घर से निकलने नहीं देते थे. साक्षी ने कहा 'मैं उनसे कहना चाहती हूं कि आप अपनी सोच बदलो और जितना महत्व बेटे को देते हो उतना ही मुझे और मेरी बहन को भी दो.'

बताया जा रहा है कि अजितेश के साथ हाई कोर्ट परिसर में मारपीट की गई है। हालांकि यह तुरंत पता नहीं चल पाया है कि अजितेश के साथ किसने मारपीट की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अजितेश ने कहा है कि साक्षी और उनके साथ कोर्ट में मारपीट की गई। उधर, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान साक्षी और अजितेश की शादी को वैध बताया है। कोर्ट ने प्रशासन को आदेश दिया कि इस जोड़े को सुरक्षा दी जाए। इलाहाबाद हाई कोर्ट में शादी को लेकर पेश किए गए साक्ष्यों को सही माना उनकी शादी का फर्जी प्रमाणपत्र होने से इनकार किया है।

विधायक पिता को फटकार, अजितेश को कोर्ट रूम में बैठाया
अजितेश पर हमले के बाद बाद हाई कोर्ट ने पुलिस अधिकारियों को तलब किया है। जज ने अजितेश को कोर्ट रूम में ही बैठने को कहा। कोर्ट ने साथ ही साक्षी के विधायक पिता राजेश मिश्रा को कड़ी फटकार भी लगाई।

बता दें कि बरेली के बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी अपने दलित पति अजितेश कुमार के साथ शुक्रवार को आजतक के स्टूडियो पहुंची थीं. साक्षी और अजितेश कुमार अपने रिश्ते के बारे में बता रहे थे कि आजतक के स्टूडियो में अजितेश के पिता भी पहुंच गए. अपने पिता को देखकर अजितेश भावुक हो गए और दोनों रोने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *