पेट्रोल 14 और डीजल 13 पैसे हुआ महंगा, जानिए आपके शहर में कितने बढ़े दाम

नई दिल्ली

कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के कारण स्थानीय बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तेजी का सिलसिला जारी है। आज पेट्रोल (petrol) और डीजल (diesel) दोनों के रेट में फिर बढ़ोत्तरी हुई और यह रोज की तुलना में काफी ज्यादा है। आज दिल्ली में पेट्रोल के रेट में 14 पैसे प्रति लीटर और डीजल (diesel) के रेट 13 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की है। दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 70.60 रुपए है वहीं डीजल 65.86 रुपए प्रति लीटर पर है।
 
 कच्चे तेल में बड़ी उछाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतें तीन माह के उच्च स्तर पर पहुंच गई हैं। इसका असर घरेलू बाजार पर भी दिखा और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में उछाल आया। ओपेक और उसके सहयोगी देशों की ओर से तेल उत्पादन में कटौती किए जाने से भविष्य में इसकी कीमतें और बढ़ने की आशंका है। विज्ञापन निवेशकों को प्रोत्साहित करने के लिए तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक और सहयोगी रूस ने अपने उत्पादन में बड़ी कटौती शुरू कर दी है। इसके असर से ब्रेंट क्रूड के दाम शुक्रवार को इस साल के उच्च स्तर 65.10 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए। इसमें महज एक सप्ताह के भीतर ही 1 फीसदी का उछाल आया है। 

 देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 70.60 रुपए प्रति लीटर और कोलकाता में 72.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 76.23 रुपए और चेन्नई में 73.28 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *