पेट्रोल इंजन के साथ आ रही मारुति की धांसू कार

नई दिल्ली
मारुति सुजुकी अपनी पॉप्युलर कार मारुति सुजुकी एस-क्रॉस (Maruti Suzuki S-Cross) भारत में अगले महीने पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जाएगी। कंपनी ने इसे ऑटो एक्सपो 2020 में पेश किया था। भारत में यह कार Nexa डीलरशिप्स पर उपलब्ध होगी। BS6 नॉर्म्स के चलते कंपनी पहले ही डीजल इंजन से किनारा कर चुकी है। अब कंपनी पेट्रोल, CNG और इलेक्ट्रिक वीकल्ज पर ज्यादा फोकस करेगी। Maruti Ciaz, Maruti Dzire, Maruti Brezza जैसे कारों के डीजल इंजन मॉडल्स को कंपनी ने बंद कर दिया है। इस कड़ी कंपनी अपना फायट 1.3 लीटर DDiS फोर सिलिंडर इंजन भी बंद कर रही है। Maruti Suzuki Vitara Brezza और S-Cross दोनों ही कारों में इसी इंजन का इस्तेमाल किया जाता है।

कोरोना वायरस के चलते टला लॉन्च
यह कार भारत में इसी महीने लॉन्च होने वाली थी। कोरोना वायरस आउटब्रेक के चलते भारत में इस कार का लॉन्च अगले महीने के लिए टाल दिया गया है। भारत में मौजूदा समय लॉकडाउन की स्थिति है जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगी।

नए पेट्रोल इंजन की खूबियां
मारुति सुजुकी का यह 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर इंजन 103 bhp का पावर और 138 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है‌। इस इंजन में ड्यूल बैटरी सेटअप के साथ मारुति की स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नॉलजी है। हाइब्रिड इंजन होने से पेट्रोल वाली मारुति एस-क्रॉस का माइलेज बेहतर होगा। एस-क्रॉस में दिया जाने वाला यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होगा।

अभी सिर्फ डीजल इंजन के साथ आती है S-Cross
भारतीय बाजार में अभी मारुति एस-क्रॉस सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध है। इसमें दिया गया 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर डीजल इंजन 89 bhp का पावर और Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस है। हालांकि, इंटरनैशनल मार्केट में एस-क्रॉस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.6-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पेट्रोल इंजन वाली एस-क्रॉस इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है। इस क्रॉसओवर एसयूवी का पेट्रोल वेरियंट ह्यूंदै क्रेटा, निसान किक्स और रेनॉ कैप्चर जैसी एसयूवी को टक्कर देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *