पेटीएम मॉल में मिलेगा 300 लोगों को रोज़गार

 
नई दिल्ली

 ई-वाणिज्य कंपनी पेटीएम मॉल ने अगले कुछ महीनों में 300 लोगों को नौकरी देने की योजना बनाई है। यह कंपनी के हाल में नौकरी पर रखे गए 200 लोगों से अलग होगी। चीन की अलीबाबा एक्सप्रेस से वित्त पोषित पेटीएम मॉल देश की तेजी से ऑनलाइन से ऑफलाइन (ओ2ओ) कंपनी है। पिछले छह महीने में कंपनी का ओ2ओ कारोबार 200 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर से बढ़ा है।

पेटीएम मॉल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीनिवास मोथे का कहना है कि हमें ओ2ओ कारोबार में मजबूत वृद्धि की संभावना है। इस वृद्धि को बरकरार रखने के लिए हमने अपने कुछ कर्मचारी समूहों को पुनगर्ठित किया है। जिससे उन्होंने 200 से अधिक लोगों को अपने कारोबार से जोड़ा है। उनका कहना है कि आने वाले कुछ महीनों में उनकी योजना 300 और लोगों को नौकरी देने की है। यह कारोबार प्रौद्योगिकी और उत्पाद श्रेणी में होगी। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *