पूर्व CM बाबूलाल गौर की फिर बिगड़ी तबीयत, भोपाल के निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती

भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता बाबूलाल गौर की तबीयत एक बार फिर से बिगड़ गई है. बुधवार शाम को बाबूलाल गौर को भोपाल के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है. 90 साल के बाबूलाल गौर काफी समय से बीमार चल रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक बाबूलाल गौर के फेफड़ों में इन्फेक्शन है.

आपको बता दें कि तबीयत खराब होने के बाद बाबूलाल गौर को हाल ही में गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. वहां एंजियोप्लास्टी होने के बाद गौर बीते 27 जुलाई को भोपाल लौटकर आ गए थे. भोपाल जिला अध्यक्ष विकास विरानी ने बताया कि बाबूलाल गौर अचानक बीमार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

इधर, बाबूलाल गौर के बीमार होने की खबर मिलने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता नरोत्तम मिश्रा बाबूलाल गौर को देखने अस्पताल पहुंचे. वहीं एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर कहा कि "पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली. ईश्वर से शीघ्र उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं."

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, हमारे श्रद्धेय श्री बाबूलाल गौर जी आपका मध्यप्रदेश के विकास एवं राजनीति में बहुत योगदान है। आपके अस्वस्थ होने के समाचार से मन बहुत दुःखी है। आप शीघ्र स्वस्थ हों और आपकी वही पुरानी अपनत्व भरी मुस्कान देखूँ, यही कामना करता हूँ।</p>&mdash; Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) <a href="https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1159313660558204928?ref_src=twsrc%5Etfw">August 8, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

शिवराज ने कहा कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का मध्य प्रदेश के विकास और राजनीति में बहुत बड़ा योगदान रहा है. ऐसे में उनके अस्वस्थ होने की खबर मिलने के बाद से मन बहुत दुःखी है.

<blockquote class="twitter-tweet" data-lang="en"><p lang="hi" dir="ltr">पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल ग़ौर के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।<br>उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।<br>ईश्वर उन्हें शीघ्र स्वस्थ करे।<br>यही कामना।</p>&mdash; Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) <a href="https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1159092970458476544?ref_src=twsrc%5Etfw">August 7, 2019</a></blockquote>
<script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

आपको बता दें कि बाबूलाल गौर 23 अगस्त 2004 से 29 नवंबर 2005 तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके बाद शिवराज सिंह चौहान सूबे के मुख्यमंत्री बने थे. बाबूलाल गौर लगातार 10 बार गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. साल 2018 के चुनाव में पार्टी ने उनकी जगह उनकी बहू कृष्णा गौर को टिकट दिया था, जो गोविंदपुरा से पहली बार विधायक बनी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *