पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में घर वापसी की अटकलें शुरू

भोपाल
विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की कांग्रेस में घर वापसी की अटकलें शुरू हो गई है| यह अटकलें तब शुरू हुई जब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह से मिलने प्रेमचंद गुड्डू परिवार सहित मिलने पहुंचे। सिंह से गुड्डू ने अलग से चर्चा भी की। इस मुलाक़ात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक बार फिर गुड्डू की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं।  मुलाकात के फोटो गुड्डू की बिटिया रीना बोरासी सेतिया ने फेसबुक पर अपलोड किए हैं । इस दौरान गुड्डू के दामाद आशीष सेतिया एवं सेतिया के मित्र विश्वजीत भी मौजूद थे ।

दरअसल, इंदौर पहुंचे दिग्विजय सिंह से पूर्व सांसद और भाजपा नेता प्रेमचंद गुड्डू परिवार सहित मिलने पहुंचे। इस दौरान करीब आधे घंटे तक मुलाक़ात चली| उनकी इस मुलाकात को गुड्डू की घर वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है| बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा की सदस्यता ले ली थी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने दिल्ली में गुड्डू को भाजपा में शामिल कराया था| इसके बाद बीजेपी ने उनके बेटे अजीत बोरासी को भाजपा ने विधानसभा का टिकट भी दिया था| लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा | गुड्डू के भी लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें थी, लेकिन बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार नहीं बनाया|

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से हुई प्रेमचंद गुड्डू की मुलाक़ात के बाद चर्चा शुरू हो गई है, उनकी इस मुलाक़ात को भविष्य में घर वापसी से जोड़कर देखा जा रहा है| गुड्डू जब कांग्रेस में थे, तब सिंह के कट्टर समर्थक थे। हालांकि बाद में वे कांग्रेस से नाराज होकर भाजपा में चले गए थे। एक बार फिर गुड्डू की कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें शुरू हो गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *