पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भूपेश सरकार को घेरा, कहा बस्तर फिर से असुरक्षित हो गया

रायपुर
 छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दंतेवाड़ा में हुए नक्सली हमले में भूपेश सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने नक्सली हमले की जांच की मांग की और कहा कि हमने भी छत्तीसगढ़ में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराए हैं। लेकिन कभी ऐसी घटना नहीं हुई।

बस्तर में हमारे एकमात्र विधायक भीमा मंडावी को भी साजीश के तहत मार दिया गया। ये एक राजनितिक साजिश है। मंगलवार को बीजेपी विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में दर्दनाक मौत हो गई।

दंतेवाड़ा के नकुलनार से 4 किमी दूर श्यामगिरी मुर्गा बाजार के पास घात लगाए हुए बैठे नक्सलियों ने भीमा मंडावी के काफिले को निशाना बनाया है। इस हमले में 4 जवान शहीद हो गए। वारदात शाम 4 बजे के आसपास हुआ है। इस हमले को लेकर अभी मुख्यमंत्री निवास में उच्चस्तरीय बैठक चल रही है।

बैठक में सीएम भूपेश बघेल के साथ डीजी डीएम अवस्थी, डीजी नक्सल और डीजी इंटेलिजेंस भी मौजूद है। बैठक खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री मीडिया के सामने आएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *