पुलिस ने किसान की बेरहमी से की पिटाई

जैतपुर 
मध्यप्रदेश में सरकार बदल गई लेकिन पुलिस के तेवर वही है। मध्यप्रदेश की शहडोल पुलिस का बेरहम चेहरा सामने आया है। जहां पुलिस वालों ने एक किसान को लॉकअप में बंदकर उसकी बेरहमी से पीटाई की। वहीं पीड़ित किसान ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। किसान का आरोप है कि जैतपुर थाना में पदस्थ SI उपेंद्र त्रिपाठी ने उसके खिलाफ सट्टे का फर्जी मामला दर्ज किया था और मामला निपटाने के लिए 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहे थे। जब उसने इसका विरोध किया तो SI और बाकी पुलिसकर्मियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की।

पीड़ित ने बताया कि 'जैतपुर थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक जबरन उससे पैसा मांग रहे थे और ऐसा न करने पर उसे सट्टा केस में अंदर करने की धमकी दे रहे थे।' पीड़ित ने बताया कि 'जब मैने विरोध किया तो उपनिरीक्षक ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर मुझे लॉकअप में डाल दिया और लात घूसों से पिटाई करने लगे।'

पीड़ित सुरेंद्र सिंह बर्गाही एक किसान है और वह जैतपुर थाना क्षेत्र के मड्सा गांव का रहने वाला है और उसने इस मामले कि शिकायत एसपी ऑफिस में की है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *