पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले पर सीएम शिवराज ने कहा ऐसे लोगों के विरुद्ध करें रासुका की कार्यवाही

भोपाल। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए ड्यूटी कर रहे भोपाल में पुलिसकर्मियों पर किए गए हमले पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों से कहा है कि ऐसे लोगों के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही करें। ऐसी अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीएम ने ट्वीट किया, दिन-रात एक कर जनता को इस महामारी से बचाने में लगे पुलिसकर्मियों पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘कबूतर’ हो या ‘कचोड़ी’, किसको बख्शा नहीं जाएगा।  दूसरी ओर  तलैया इलाके में आरोपियों की तलाश में रातभर चली सर्चिंग में पुलिस ने करीब 20 ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।  पुलिस ने आरक्षक सतीश कुमार की शिकायत पर आरोपी शाहिद कुरैशी उर्फ कबूतर, मोहसिन उर्फ कचौड़ी, आरिश, नफीस, शाहरूख, अयाज, कालू माहिद और अन्य पर केस दर्ज किया। मोहल्ले को सील कर दिया है। अब कोई बाहरी व्यक्ति भी क्षेत्र में घुस नहीं सकता।

पुलिस अफसरों से सीएम ने की बात, बढ़ाया हौसला
पुलिसकर्मियों से संवाद के दौरान सीएम शिवराज ने आज ऐशबाग थाना प्रभारी अजय नायर से बात की। मुख्यमंत्री चौहान ने अजय नायर से उनका स्वास्थ्य का हालचाल पूछा और उनको भरोसा दिलाया कि सरकार और मध्य प्रदेश की जनता आपके साथ है। शिवराज की नायर के अलावा अंजू परिहार लेडी कॉन्स्टेबल थाना ट्राफिक भोपाल, एसकेएस तोमर सीएसपी खजराना इंदौर, नेहा जैन एस आई भवर कुआं इंदौर, शुक्ला सूबेदार पुलिस लाइन उज्जैन, दाऊद खान एएसआई उज्जैन, निष्ठा पांडे लेडी कांस्टेबल आर आई आॅफिस जबलपुर से भी बात हुई है। सीएम ने सबका हौसला बढ़ाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *