पुलवामा मुठभेड़ में शहीद मेजर ढौंडियाल को आज दी जाएगी अंतिम विदाई

जम्मू-कश्मीर 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने एक्शन शुरू कर दिया है. पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. यहां सेना के 5 जवान शहीद हुए थे, जिनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. मुठभेड़ में शहीद हुए मेजर वीएस ढौंडियाल का पार्थिव शरीर सोमवार रात को उनके घर पहुंचा.
 घर पहुंचा मेजर ढौंडियाल का पार्थिव शरीरसोमवार को जो जवान शहीद हुए उनमें मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल, हवलदार सेवा राम और सिपाही हरि सिंह और अजय कुमार शामिल हैं. मेजर ढौंडियाल देहरादून के रहने वाले थे, उनका पार्थिव शरीर सोमवार रात को ही उनके घर पहुंचा. जहां मंगलवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा. उनके अलावा भी अन्य शहीद जवानों के पार्थिव शरीर आज अपने घर पहुंचेंगे. 
 एक नागरिक की भी हुई मौतइस मुठभेड़ में एक नागरिक की भी मौत हुई है. मुठभेड़ में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी) अमित कुमार, एक ब्रिगेडियर, एक लेफ्टिनेंट कर्नल और दो जवान घायल हो गए ढेर हुआ गाजीजिस आतंकी कामरान उर्फ गाजी राशिद ने पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी, सोमवार को सेना ने उसे मुठभेड़ में ढेर कर दिया. सोमवार को करीब 18 घंटे पुलवामा में मुठभेड़ चली, जिसमें 3 आतंकियों को ढेर किया गया. 
 शहीदों को अंतिम विदाई आजजम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही सुरक्षाबलों ने एक्शन शुरू कर दिया है. पुलवामा में सोमवार को सुरक्षाबल और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया. यहां सेना के 5 जवान शहीद हुए थे, जिनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *