पुलवामा आतंकी हमले पर बोला पाक, हमें ऐसे न घसीटे भारत

 
नई दिल्ली 

पाकिस्तान ने गुरुवार को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले से पल्ला झाड़ा और कहा कि भारत और वहां का मीडिया ऐसे आरोप न लगाए. उसने यह भी कहा कि पुलवामा जिले में आतंकवादी हमला ‘गंभीर चिंता का विषय’ है.

पाकिस्तान ने कहा, ‘हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आरोप को खारिज करते हैं.’ गौरतलब है कि जम्मू  कश्मीर में अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक फिदायीन हमलवार ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की बस से टकरा दी और उसमें विस्फोट कर दिया. इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 37  जवान शहीद हो गए. जम्मू कश्मीर में 1989 में आतंकवाद शूरू होने के बाद से यह सबसे बड़ी घटना है.  
 
इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. जैश का सरगना मसूद अजहर है जिसे हाल में पाकिस्तान में भारत और कश्मीर के खिलाफ भाषण देते सुना गया था. भारत ने पाकिस्तान की कड़ी आलोचना की और उससे आतंकवादियों को सहयोग देना बंद करने और उसकी जमीन से चल रहे आतंकी ठिकानों को खत्म करने की मांग की. हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि उसका पुलवामा हमले से कोई लेना देना नहीं है.

पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पाकिस्तान ने दुनिया के किसी भी हिस्से में हिंसा की हमेशा निंदा की है. उसने कहा, ‘हम बिना किसी जांच के हमले का संबंध पाकिस्तान से जोड़ने के भारतीय मीडिया और सरकार के किसी भी आक्षेप को खारिज करते हैं.’

इधर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित हो चुका मसूद अजहर जैश का सरगना है जिसे पाकिस्तानी सरकार ने अपने नियंत्रण वाले इलाकों में शरण दी है. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि अजहर को आतंकी गतिविधियां चलाने और आतंकी ठिकाने बढ़ाने के साथ ही भारत पर हमले करने की पाकिस्तान ने पूरी छूट दे रखी है.

 गुरुवार के हमले में एक फिदायीन हमलावर ने विस्फोटकों से लदी अपनी कार सीआरपीएफ की एक गाड़ी में टकरा दी जिसमें जवान जा रहे थे. एसयूवी चला रहे आत्मघाती हमलावर ने करीब सवा तीन बजे बस में टक्कर मारी, जिससे काफी घातक विस्फोट हुआ. घटना उस वक्त की है, जब 78 गाड़ियों के काफिले में 2,547 सीआरपीएफ जवान जम्मू के ट्रांजिट शिविर से श्रीनगर की ओर जा रहे थे. हमला इतना जबरदस्त था कि सीआरपीएफ बस के परखच्चे उड़ गए. एक रिपोर्ट में कहा गया कि एसयूवी में 200 किलो विस्फोटक भरे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि हमलावर की गाड़ी में आरडीएक्स भी हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *