पीवी सिंधु व विनेश फोगाट Olympic Day पर लाइव फिटनेस कार्यक्रम लेंगी हिस्सा

नई दिल्ली

ओलंपिक रजत पदक विजेता और विश्व बैडमिंटन चैम्पियन पीवी सिंधु अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ओलंपिक दिवस कार्यक्रम में भाग लेंगी. 23 जून को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता महिला पहलवान विनेश फोगाट भी हिस्सा लेंगी.

विनेश दुनियाभर के 23 ओलंपिक खिलाड़ियों के साथ पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो में अपने विशेष वर्कआउट (कसरत) को दिखाएंगी. वहीं, सिंधु लाइव फिटनेस कार्यक्रम में दुनिया के 22 शीर्ष एथलीटों के साथ भाग लेंगी.

24 साल की सिंधु दुनियाभर के उन एथलीटों में शामिल होंगी जिनके वर्कआउट का सीधा प्रसारण ओलंपिक के इंस्टाग्राम पेज पर किया जाएगा. सिंधु हैदराबाद के अपने घर से ऑनलाइन माध्यम से इससे जुड़ेंगी.

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाक ने एक बयान में कहा, 'इस बार का ओलंपिक दिवस का कार्यक्रम हर बार से अलग होगा. आइए हम स्थगित हुए टोक्यो ओलंपिक की तैयारी के लिए एकजुटता के साथ खेल की शक्ति का उपयोग करें.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *