पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने कर ली थी इतिहास मिटाने की तैयारी

चित्तौड़गढ़ 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में जनसभा की। यहां पर उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के वीर-वीरांगनाओं के इतिहास को मिटाने की कोशिश की थी। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि भारत इस संकट की घड़ी में मजबूती के साथ श्रीलंका के साथ खड़ा है। 
 
चित्तौड़गढ़ में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'आप पाकिस्तान को जवाब देने वाला भारत देखना चाहते हैं या अपने घुटनों पर झुका हुआ। कांग्रेस थी, जिसने देश को कमजोर किया और बीजेपी ने भारत को मजबूत किया।' उन्होंने कहा, 'आपकी उंगली में यह ताकत है भाइयों-बहनों, आप कमल के निशान पर बटन दबाओगे, मुझे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ताकत मिलेगी।' मोदी ने कहा, 'आपका यह चौकीदार देश की रक्षा के साथ-साथ, हमारे वीर-वीरांगनाओं के संस्कारों में भी रक्षा में लगा हुआ है। वरना इस कांग्रेस ने तो उन्हें इतिहास से मिटाने की भी पूरी तैयारी कर ली थी। इसी सोच के साथ महाराणा प्रताप के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया।' 

पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान श्रीलंका में हुए आतंकी हमले की भी निंदा की। उन्होंने कहा, 'हमारे पड़ोस में, श्रीलंका में आतंकियों ने अनेक बम धमाके किए। बम धमाके चर्च में हुए, होटलों में हुए। आज पूरे विश्व में ईस्टर का पवित्र पर्व मनाया जा रहा है। प्रभु यीशु के शांति के संदेश को दुनिया आत्मसात करने के लिए पूजा-पाठ करती है, बड़ी श्रद्धा के साथ संकल्प करती है। निर्दोष लोग आज चर्च में प्रार्थना कर रहे थे। ईस्टर का पर्व मना रहे थे, दिव्यात्मा की अनुभूति कर रहे थे तभी इन नराधम आतंकियों ने सैकड़ों की संख्या में छोटे-छोटे बच्चों को, माताओं को, बहनों को, निर्दोषों को मार दिया।' 

'विजय स्तंभ हमें दे रहा है आशीर्वाद' 
सभा स्थल से पीएम मोदी ने कहा, 'यहां से चित्तौड़गढ़ किले का विजय स्तंभ भी मेरे सामने खड़ा है, यह विजय स्तंभ हमें विजयी भव का आशीर्वाद दे रहा है।' 

'हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी मानकर चल पड़ा'
मोदी ने कहा, 'एयर कंडिशन कमरों में बैठकर जीत और हार के हिसाब लगाने वालों को पता नहीं चलता कि ऐसी भयंकर धूप में, ऐसी भयंकर गर्मी में किस तरह से लोग जुट रहे हैं। मैं देश में जहां-जहां गया हूं, अभूतपूर्व लहर देखी है। चुनाव मैंने भी बहुत देखे हैं। चुनाव लड़ा भी हूं, चुनाव लड़वाया भी है। चुनाव प्रचार भी किया है और आपकी तरह नीचे बैठकर चुनाव अभियानों को देखा भी है। इस बार मैं देख रहा हूं कि हिंदुस्तान का हर नागरिक इस चुनाव को अपनी जिम्मेदारी मानकर चल पड़ा है।' 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *