पाक: सिंध में पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर

इस्लामाबाद
पहली बार सिंध पुलिस में एक हिंदू लड़की को शामिल किया गया है। यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। सिंध की पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर का नाम पुष्पा कोहली है।

जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुष्पा कोहली को सिंध प्रांत में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के तौर पर तैनात किया गया है। इस न्यूज को पहले मंगलवार को ट्विटर पर पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ता कपिल देव ने शेयर किया। देव ने ट्वीट किया, 'पुष्पा कोहली हिंदू समुदाय की पहली लड़की बन गई हैं जिन्होंने सिंध पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा आयोजित प्रविंशल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन पास किया है और सिंध पुलिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एएसआई) बनी हैं।'

हिंदू समुदाय पाकिस्तान का सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं। पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध में आबाद है। पाकिस्तान जैसे देश के लिए यह एक बड़ी बात है जहां अल्पसंख्यक समुदाय काफी प्रताड़ित है। अकसर पाकिस्तान से अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के अगवा और जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन की खबरें आती रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *