पाक क्रिकेटर की तारीफ, कहा- रोहित हमसे बेहतर

मैनचेस्टर
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने एक के बाद एक शतकीय पारियां खेलते हुए क्रिकेट वर्ल्ड को अपना दीवाना बना दिया है। उनके चाहने वालों की लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं। हाल ही में शोएब अख्तर ने उनकी तारीफ की थी अब पूर्व क्रिकेटर मुश्ताक मोहम्मद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा उनके सभी भाइयों से बेहतर क्रिकेटर हैं।

पाकिस्तान के महान क्रिकेटरों में गिने जाने वाले मुश्ताक ने बर्मिंगम में कहा, 'वह जबरदस्त खिलाड़ी हैं।' 40 वर्ष से अधिक समय तक सबसे कम उम्र के टेस्ट में शतक लगाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड अपने नाम रखने वाले इस क्रिकेटर से जब पूछा गया कि रोहित उनके किस भाई (हनीफ, सादिक या वजीर) की याद दिलाते हैं तो उन्होंने तपाक से कहा, 'वह हमसे कहीं बेहतर हैं। आंकड़े इसके गवाह हैं।'

वर्ल्ड कप-2019 में 647 रन बना चुके रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'उनकी तकनीक, आक्रामकता और शॉट सिलेक्शन ऐसी है, जिसे देखने में अच्छा लगता है।' जब उनसे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, ओपनर रोहित शर्मा और पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर आजम की तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे किसी क्रिकेटर की किसी से तुलना करना पसंद नहीं है। लेकिन ये तीनों ही कंसिस्टेंट प्लेयर हैं।'

पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट खेलने वाले मुश्ताक ने हालांकि रोहित के टेस्ट नहीं खिलाए जाने पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि मैं इस बात से निराश हूं कि भारत उन्हें टेस्ट अधिक नहीं खिलाता है। मुझे लगता है कि वह भारतीय टीम के लिए बेहतर टेस्ट क्रिकेटर हो सकते हैं। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के सेमीफइनल में जगह नहीं बना पाने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को कुछ और मैच जीतने चाहिए थे। तब वह सेमीफाइनल में पहुंच पाता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *