पांचवें चरण के कुल 82 उम्मीदवारों में से 21 दागी, 14 पर दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले

पटना
लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में 6 मई को बिहार में पांच सीटों पर मतदान होने हैं जिसमें सारण, सीतामढ़ी, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर शामिल है। पांचवें चरण के चलते शनिवार को चुनाव प्रचार थम गया है। इस चरण में छह महिला प्रत्याशियों सहित कुल 82 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं। कुल उम्मीदवारों में से 21 प्रत्याशी दागी हैं जिनमें से 14 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं 24 उम्मीदवार करोड़पति हैं।

यह आंकड़े बिहार इलेक्शन वॉच एवं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉ‌र्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट में बताए गए हैं। इस चरण के चुनाव में सबसे अमीर प्रत्याशी मुजफ्फरपुर सीट से भाजपा के अजय निषाद हैं। उनके पास कुल 29 करोड 88 लाख 67 हजार 484 रुपए की संपत्ति है। वहीं अमीर उम्मीदवारों में दूसरे नंबर पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समधि व सारण सीट से राजद के प्रत्याशी चंद्रिका राय आते हैं। उनके पास 9 करोड 69 लाख 44 हजार 980 रुपए की संपत्ति है।

वहीं सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों में सीतामढ़ी से भारतीय मित्र पार्टी के रवींद्र कुमार चंद्र उर्फ डॉ राजा बाबू हैं। उनके पास कुल 5200 रुपए की संपत्ति है। सबसे कम संपत्ति वाले दूसरे उम्मीदवार मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से जनता पार्टी के नंदन कुमार हैं। उनके पास 5809 रुपए की कुल संपत्ति है। सारण लोकसभा सीट से भारतीय इंसान पार्टी के जुनैद खान के पास कुल 6336 रुपए की संपत्ति है। वह सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं।

कुल 82 में से 31 उम्मीदवार पांचवीं से बारहवीं पास हैं जबकि 17 ग्रेजुएट, नौ ग्रेजुएट प्रोफेशनल, 13 पोस्ट ग्रेजुएट और चार डॉक्टरेट हैं। बता दें कि सोमवार को पांचवें चरण के तहत पांच सीटों पर मतदान होने हैं। अभी तक चार चरणों में कुल 19 सीटों पर मतदान हो चुके हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *