पहली बार मुंबई आई थी मलेशियाई महिला, सबवे में भरे पानी में फंसी

 
नई दिल्ली 

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में शुक्रवार को मॉनसून की पहली बारिश हुई. ये पहली बारिश मुंबई के लिए आफत बनकर आई. जगह-जगह पानी भर गया और लोग जाम में फंसते नज़र आए. इस बीच मुंबई के मशहूर मिलान सबवे पर कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई हैरान था. यहां इतना पानी भर गया कि एक महिला पानी में फंस गई. महिला को पानी में से निकालने के लिए स्थानीय लोगों ने मदद की.

शुक्रवार को जब मुंबई में बारिश हुई, तो हर बार की तरह सड़कों पर पानी भर गया. इस बीच मिलान सबवे के पास एक महिला निकल रही थी, लेकिन पानी इतना ज्यादा था कि वह फंस गई.

बता दें कि ये महिला मलेशिया की रहने वाली थी और पहली बार मुंबई आई थी. लेकिन ये पहला दौरा उनके लिए कुछ खास यादगार नहीं रहा. मिलान सबवे, अंधेरी के इलाके में है. जहां पर कई जगह पानी भरने की खबरें सामने आ रही हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को हुई बारिश इस मॉनसून की पहली बारिश थी. लेकिन पहली ही बारिश मुंबई के लिए आफत बनी. मुंबई के अंधेरी, वर्सोवा, नरिमन प्वाइंट, पालघर क्षेत्र में पानी भरने की तस्वीरें सामने आईं. जिनकी वजह से लंबा जाम भी लगा.

यहां सुनें महिला की आपबीती…
मौसम विभाग की मानें, तो अगले दो दिनों में मुंबई में कुछ इसी तरह की बारिश हो सकती है. इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. शुक्रवार सुबह विजिबिलिटी कम होने के कारण फ्लाइट का टाइम भी बदलना पड़ा.
इसके अलावा स्थानीय प्रशासन भी लगातार फोटो और वीडियो ट्वीट कर लोगों को इस बात की जानकारी दे रहा है कि कहां पर पानी भरा है और कहां पर नहीं, इस हिसाब से लोगों को चेताया जा रहा है कि ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *