पश्चिम रेलवे से कई ट्रेनों का मार्ग बदला, आज से 4 अप्रैल तक आपको होगी परेशानी

रायपुर
 पश्चिम रेलवे में पटरी आधुनिकीकरण कार्य का असर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे तक पड़ेगा। यहां आने वाली अजमेर शरीफ एक्सप्रेस और यशवंतपुर -कोरबा साप्ताहिक एक्सप्रेस को रूट बदल कर चलाया जा रहा है। ट्रेन परिचालन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक प्रभावित रहेगा। रेलवे ने कई ट्रेनें लेट चलने की भी घोषणा कर दी है।

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेल मंडल के मैसाना-पालनपुर सेक्शन में अपग्रेडेशन कार्य 31 मार्च तक चलेगा। इस वजह से 28 मार्च को पूरी से चलने वाली 18421 पूरी-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बडौदा-रतलाम-चंदेरिया होकर चलेगी। बेंगलुरु रेल मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य चलेगा। इस वजह से 28 मार्च से 5 अप्रैल तक यशवंतपुर से चलने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग तुमकूर-रायदुर्ग-बल्लारि-गुंतकल-पेंडेकल्लु होकर चलेगी। 28 , 31 मार्च तथा 4 को कोरबा से चलने वाली 12252 कोरबा- यशवंतपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग तुमकूर-रायदुर्ग-बल्लारि-गुंतकल-पेंडेकल्लू होकर चलेगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन खेद व्यक्त करते हुए ऐसे विकास कार्यो की जरूरत के मद्देनजर सहयोग की आशा करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *