पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में किया बदलाव

नई दिल्ली 

कोरोना महामारी के बीच चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में भारतीय रेलवे यात्रियों की सुरक्षा के आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है. रेलवे की ओर से जहां ट्रेनों में खाली सीटों की लिस्ट जारी की गई है तो वहीं कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव की जानकारी भी दी गई है. दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे ने कुछ स्पेशल ट्रेनों के टाइम टेबल में बदलाव किया है.

अहमदाबाद से गोरखपुर, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया है, जो 01 जुलाई 2020 से प्रभावी रहेगा. पश्चिम मध्य रेलवे की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई है. 
 
अहमदाबाद से गोरखपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नं. 09089/09090, अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नं. 09083/09084 और मुंबई सेंट्रल से अमृतसर के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन नं. 02903/02904 के स्टेशनों पर रुकने के समय में बदलाव किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *