पत्नी का कत्ल कर प्रेमिका को भेज दिए गहने

बेंगलुरु
राजाराजेश्वरी नगर पुलिस ने एक 32 वर्षीय गृहणी की आत्महत्या मामले की जांच में अहम खुलासा किया है। पुलिस को पता चला है कि उसके प्रेमी (पेशे से डेंटिस्ट) ने 17 फरवरी को चिक्कमंगलुरु जिले स्थित कडुर में अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शख्स ने अपनी पत्नी के गहने अपनी प्रेमिका को भेज दिए थे।
 

इससे पहले कि पुलिस उसे गिरफ्तार करती डॉ. रेवंत ने शनिवार दोपहर चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ. रेवंत ने कथित तौर पर आत्महत्या से पहले अपनी प्रेमिका हर्षिता को इस बात की जानकारी दी थी। पुलिस को इस बात का भी शक था कि हर्षिता हत्या और आत्महत्या की योजना के बारे में जानती थी।

प्रेमिका ने भी कर लिया सूइसाइड
शनिवार रात काफी देर तक डॉ. रेवंत से बातचीत के बाद हर्षिता ने खुद भी राजाराजेश्वरी नगर स्थित अपने आवास में फांसी लगा ली। मंगलवार को आरआर नगर पुलिस ने हर्षिता के घर से सोने के आभूषण भी बरामद किए। हर्षिता तुमाकुरु की रहने वाली थीं। उनकी शादी सुदर्शन से हुई थी, जो कि केएसआरटीसी बस में ड्राइवर के साथ-साथ कंडक्टर का काम भी करते थे।

'अगले दिन मिला पार्सल'
एक इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर ने कहा, '17 फरवरी को शाम तकरीबन 4 बजकर 30 मिनट पर डॉ. रेवंत ने अपनी पत्नी को इंजेक्शन दिया, फिर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। उसने अपनी पत्नी के सारे जेवरात निकाले, यहां तक कि कविता ने जो जूलरी पहनी हुई थी उसे भी उतार लिया और उन्हें पैक कर दिया। डॉ. रेवंत ने इन जेवरों को हर्षिता को भेज दिया, जिसने अगले दिन पार्सल रिसीव किया।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *