पकड़वा विवाह पर बनी है जबरिया जोड़ी, बिहार में क्यों होती है ऐसी शादियां?

 
नई दिल्ली 

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को बिहार के बैकड्रॉप पर सेट किया गया है. इसकी कहानी में बिहार में प्रचलित पकड़वा विवाह जैसे मुद्दे को दिखाया जाएगा. खैर, फिल्म में इस विषय को एक एंटरटेनमेंट के हिसाब पेश किया जाएगा, लेकिन वास्तव में पकड़वा विवाह को बिहार जैसे राज्य के लिए दंश के रूप में जाना जाता है. लड़के पर जबरन शादी थोप दी जाती है.

बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पकड़वा विवाह का मतलब ऐसे विवाह से है जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. 80 के दशक में उत्तर बिहार में विशेषकर बेगूसराय जिले में पकड़वा विवाह के मामले खूब सामने आए थे. इस विषय पर कुछ साल पहले एक फिल्म और भाग्यविधाता नाम का सीरियल भी बन चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *