पंड्या और राहुल को फटकार लगाए जाने की जरूरत थी: शास्त्री

नई दिल्ली 
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल को टीवी शो पर अभद्र टिप्पणी के बाद कड़ी फटकार लगाने की जरूरत थी। पंड्या और राहुल ने गत जनवरी में करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी जिस पर काफी विवाद हुआ था।शास्त्री ने ‘मिरर नाउ’ से कहा, ‘पंड्या और राहुल को फटकार लगाए जाने की जरूरत थी। जो कुछ भी हुआ, उससे उन्होंने सबक सीखा होगा जो अच्छा है।’ कोच ने कहा, ‘आप गलतियां करते हो और कभी-कभार आपको सजा भी मिलती है लेकिन दुनिया यहीं खत्म नहीं हो जाती। इस तरह के अनुभव से खिलाड़ियों को मजबूत वापसी करने में मदद मिलती है।’ यह टीवी शो 6 जनवरी को प्रसारित हुआ था। इस शो में पंड्या और राहुल अपने रिलेशनशिप, अच्छी फिल्मों, ऐक्टर और ऐक्ट्रेस के बारे में खुलकर बातचीत की थी। पंड्या ने महिलाओं को लेकर टिप्पणी की थी और साथ ही बताया था कि वह अपने परिवार से इस मामले में खुलकर बातचीत करते हैं। 

क्रिकेटरों के साथ उनकी पत्नियों और गर्लफ्रेंड का लंबे विदेशी दौरों पर साथ रहने के बारे में उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी जानते हैं कि यदि इससे उनके प्रदर्शन पर फर्क पड़ेगा, तो वह खुद फैसला लेंगे लेकिन हां, किसी बड़े टूर्नमेंट में, जैसे वर्ल्ड कप में हर खिलाड़ी को 24×7 खेल पर फोकस करना होता है। ऐसे में अलग बात है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *