पंजाब: मोदी बोले, 84 दंगे में 1 को फांसी, बाकियों को नहीं छोड़ेंगे

बठिंडा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पंजाब के बठिंडा में एक जनसभा को संबोधित किया। रैली के दौरान प्रधानमंत्री कांग्रेस पर पूरी तरह हमलावर रहे। मोदी ने अपने भाषण में करतारपुर साहिब को पाकिस्तान के हिस्से में जाने को कांग्रेस की ऐतिहासिक गलती करार दिया। 1984 के सिख विरोधी दंगों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने आजतक सिर्फ कमिटी और कमिशन बनाकर मामले को रफा-दफा किया है, लेकिन हम दोषियों को सजा दिलाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा, '1984 के सिख दंगों को आज 35 साल हो गए हैं। कांग्रेस की करतूतों की वजह से आज तक इन दंगा पीड़ितों को जो न्याय मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल पाया। पिछली कांग्रेस सरकारों ने सिर्फ कमिटी और कमिशन बनाए और इतने गंभीर मामले को रफा-दफा करते रहे।'

'जिन पर दंगों का आरोप लगा, कांग्रेस ने उन्हें बनाया सीएम'
उन्होंने आगे कहा, 'दंगों में जिन पर गंभीर आरोप लगा, उनको कांग्रेस ने केंद्र में मंत्री बनाया। चुनाव की बड़ी-बड़ी जिम्मेदारियां दीं, पंजाब का प्रभारी तक बनाया। जब विरोध हुआ तो फिर उनको हटाने का ड्रामा किया। आज कांग्रेस ने उसी व्यक्ति को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया।'

'1984 दंगे के दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचाया'
1984 के दंगों के आरोपियों को सजा दिलाने का वादा करते हुए उन्होंने कहा, 'आपके चौकीदार ने आपसे न्याय का वादा किया था। बादल साहब के आशीर्वाद से मैं आज संतोष से कह सकता हूं कि 1984 के दंगों के एक दोषी को फांसी के फंदे तक पहुंचाया है, कुछ को उम्रकैद हुई है और जो बाकी बचे हैं, उन्हें भी जल्द सजा मिलेगी।'

'कांग्रेस के दिल की बात नामदार के गुरु ने कह दी'
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा के सिख विरोधी दंगों पर दिए बयान को निशाना बनाते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस की नीतियां बनाने वाले, राजीव गांधी जी के खास सलाहकार और नामदार के गुरु ने 1984 के दंगों को लेकर जो कहा, उसकी पूरे देश में क्या प्रतिक्रिया हुई है, ये आप भी देख रहे हैं। कांग्रेस के दिल में जो हमेशा से था, वह राज बाहर आने से कांग्रेस में भी हड़कंप मचा हुआ है। नामदार के गुरु ने वह सार्वजनिक रूप से खोल दिया है।' मोदी ने कहा कि क्या इसके लिए नामदार अपने गुरु (सैम पित्रोदा) को डांट रहे हैं? क्या नामदार के गुरु को घर की बात बाहर बताने के लिए डांटा जाना चाहिए?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *