पंचायत चुनाव,दावेदार पहुंचे नामांकन खरीदने

रायपुर
प्रदेश में अब पंचायत चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत के चुनाव को लेकर दावेदार सक्रिय हो गए हैं। कई दावेदार इन जगहों पर पहुंचकर आज से नामांकन फार्म भी खरीद रहे हैं।

प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में कराया जाएगा। 28 जनवरी, 31 जनवरी और तीन फरवरी को मतदान होगा। मतदान के एक घंटे बाद ही मतगणना की जाएगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुबह पौने 7 बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान कराया जाएगा। प्रदेश के बाकी जगहों पर सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होंगे। ग्राम पंचायत चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है, जो छह जनवरी तक चलेगी। इसके बाद नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी के बाद दावेदारों की अंतिम सूची निकाली जाएगी।

प्रदेश के सभी 27 जिले में 400 जिला पंचायत सदस्य, दो हजार 979 जनपद पंचायत सदस्य, 11 हजार 664 सरपंच और एक लाख 60 हजार 725 पंचों का चुनाव होगा। महापौर चुनाव की तरह पंचायत में भी पहली बार सरपंच का चुनाव पंच करेंगे।प्रदेश के पंचायत चुनाव में एक करोड़ 44 लाख 68 हजार 763 मतदाता पंचायत प्रतिनिधि चुन सकेंगे। इसमें पुरुष 95 लाख 54 हजार 252 और महिला 72 लाख 69 हजार 274 मतदाता शामिल हैं। पंचायत चुनाव के लिए 29 हजार 525 बूथ बनाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *