नौ महीने में पहली बार गिरा देश का निर्यात, आयात में भी आई कमी

नई दिल्ली

इस साल जून में भारत का निर्यात महज 25.01 अरब डॉलर रहा, जबकि साल 2018 के जून महीने में देश का निर्यात 27.70 अरब डॉलर था. इस प्रकार डॉलर के मूल्य में देश के निर्यात में 9.71 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. पिछले आठ महीने से निर्यात का ग्रोथ सुस्त था, लेकिन जून के दौरान इसमें पहली बार गिरावट देखी गई. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान आयात में भी गिरावट आई है. आयात-निर्यात के ये आंकड़े केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी किए गए.

इसके पहले सितंबर, 2018 में निर्यात में सितंबर में 2.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. जानकारों के मुताबिक चीन-अमेरिका ट्रेड वॉर की वजह से पूरे दुनिया के व्यापार पर असर पड़ा है और इसका नुकसान भारत को भी उठाना पड़ रहा है. जून महीने में चीन के निर्यात में भी 1.3 फीसदी की गिरावट आई है.  

व्यापार घाटा भी कम हुआ

 इस दौरान आयात भी घट जाने से व्यापार घाटा 15.28 अरब डॉलर का रहा. पिछले साल जून महीने में व्यापार घाटा 16.6 अरब डॉलर था. मूल्य के हिसाब से आयातित वस्तुओं के आयात में बीते महीने जून में पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले डॉलर के मूल्य में नौ फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक रुपये के हिसाब से देखें तो देश का निर्यात इस साल जून में 1,73,682.55 करोड़ रुपये रहा जोकि जून 2018 में 1,87,800.20 करोड़ रुपये था. इस प्रकार रुपये के मूल्य में देश के निर्यात में 7.52 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.   

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, गैर-पेट्रोलियम और गैर-रत्न व आभूषण वस्तुओं के निर्यात का मूल्य जून 2019 में 19.15 अरब डॉलर रहा, जोकि पिछले साल के इसी महीने के निर्यात के मूल्य 20.13 अरब डॉलर से 4.86 फीसदी कम है.

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान भारत के कुल निर्यात का मूल्य 81.08 अरब डॉलर (5,63,984.51 करोड़ रुपये) रहा, जबकि पिछले साल की पहली तिमाही में देश का कुल निर्यात 82.47 अरब डॉलर (5,52,781.61 करोड़ रुपये) था.

इस प्रकार डॉलर के मूल्य में पहली तिमाही में पिछले साल के मुकाबले 1.69 फीसदी की गिरावट रही जबकि रुपये के मूल्य में 2.03 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.  

आयात में करीब 9 फीसदी की गिरावट

डॉलर के मूल्य में देश का आयात इस साल जून में पिछले साल के मुकाबले 9.06 फीसदी कम रहा, जबकि रुपये के मूल्य में आयात में 6.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, जून में भारत का आयात 40.29 अरब डॉलर (2,79,771.07 करोड़ रुपये) रहा, जबकि पिछले साल जून में देश का आयात 44.30 अरब डॉलर (3,00,351.83 करोड़ रुपये) था. आयात में पिछले चार माह में पहली बार गिरावट आई है.   

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान कुल आयात का मूल्य 127.04 अरब डॉलर (8,83,652.93 करोड़ रुपये) रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश के कुल आयात का मूल्य 127.41 अरब डॉलर (8,54,096.98 करोड़ रुपये) था.  

इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आयात में डॉलर के मूल्य में 0.29 फीसदी की कमी रही, जबकि रुपये के मूल्य आयात में 3.46 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *