नोरत्जे चोट के कारण विश्व कप से बाहर, मौरिस टीम में शामिल

जोहानिसबर्ग
दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप से पहले झटका लगा जब तेज गेंदबाज एनरिच नोरत्जे अंगूठे में फें्रक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए। क्रिस मौरिस को ब्रिटेन में 30 मई से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से पहले विकल्प के तौर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम में शामिल किया गया है। नोरत्जे ने गर्मियों में टखने और कंधे की चोट से उबरने के बाद इस साल मार्च में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इस 25 वर्षीय खिलाड़ी को उनके प्रभावी प्रदर्शन के आधार पर दक्षिण अप्रच्च्ीका की विश्व कप टीम में शामिल किया गया था। नेट में अभ्यास के दौरान नोरत्जे के दायें हाथ के अंगूठे में फे्रक्चर हो गया और पुष्टि हुई है कि उन्हें पूरी तरह से उबरने में छह से आठ सप्ताह का समय लगेगा। मौरिस ने एक साल से अधिक समय से कोई एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है और वह 15 सदस्यीय टीम में नोरत्जे की जगह लेंगे। मौरिस फिलहाल दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सत्र में नौ मैचों में 13 विकेट चटकाए हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *