नेता प्रतिपक्ष ने विधायकों को लिखा पत्र, ‘खुलकर करो भूमिपूजन, सरकार ने रोका तो सड़कों पर उतरेंगे’

भोपाल
मध्य प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लोकार्पण, भूमिपूजन को लेकर सियासत गरमा गई है| श्रेय की राजनीति में भाजपा कांग्रेस आमने सामने आ गई है| भोपाल में पूर्व मंत्री और विधायक विश्वास सारंग के खिलाफ हुई एफआईआर के बाद भाजपा ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है| नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने अपने विधायकों को पत्र लिखकर कहा है कि वे उनके क्षेत्र में होने वाले उद्घाटन और भूमि पूजन के कार्यक्रम खुलकर करें। सरकार के रोकने पर पार्टी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी| भार्गव ने कांग्रेस सरकार पर बीजेपी विधायकों के खिलाफ दुर्भावना पूर्वक काम करने और और जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया है| 

नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधायकों को लिखे पत्र में कहा है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से भाजपा विधायकों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की लगातार उपेक्षा की जा रही है, कांग्रेस सरकार क्षेत्रीय विधायकों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है| कांग्रेस नेताओं को यह भी डर है कि कहीं उनकी सरकार गिर ना जाए, विधानसभा के प्रथम सत्र के दौरान भी सरकार की दुर्भावनाओं से ग्रस्त कार्यप्रणाली सामने आई थी| विधानसभा में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन में भी हठधर्मिता दिखाई गई थी यह लोकतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है| उन्होंने कहा पिछले दिनों प्रदेश के महापौरों के साथ कांग्रेस सरकार का दुर्व्यवहार सामने आया था तो अब भोपाल में विधायक एवं पूर्व मंत्री विश्वास सारंग के साथ अभद्र व्यवहार सामने आया है | उनके क्षेत्र में किए गए कार्यों का उनके द्वारा लोकार्पण करने पर ही उनके ऊपर मुकदमा कायम कराया गया है|  यह कांग्रेस सरकार का बेहद शर्मनाक कदम है| 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *