नेतन्याहू को लाइफलाइन, इजरायल के राष्ट्रपति ने नई सरकार के गठन की जिम्मेदारी सौंपी

यरूशलम
चुनाव नतीजे उम्मीदों के अनुरूप न होने के बाद भी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को पॉलिटिकल लाइफलाइन मिल गई है। राष्ट्रपति ने उन्हें इजरायल की अगली सरकार बनाने का न्योता दिया है। हालांकि उनके सामने बड़ी चुनौती है। अगले 28 दिनों के भीतर उन्हें संसद में कम से कम 61 सदस्यों का समर्थन जुटाना होगा और फिलहाल इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने का उनके पास कोई स्पष्ट रास्ता नहीं है। आपको बता दें कि 17 सितंबर को हुए चुनाव में उनके गठबंधन की झोली में 55 सीटें ही आईं। उधर, भ्रष्टाचार के तीन मामलों का भी वह सामना कर रहे हैं। अगले बुधवार को सुनवाई तय हो गई है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह सरकार बनाने में सफल रहते हैं या नहीं।

28 दिन के बाद भी मिलेंगे 2 हफ्ते
इस बीच, इजरायल के राष्ट्रपति ने बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार के गठन का जिम्मा सौंपा। उनके कार्यालय ने यह घोषणा की। इस घोषणा से पहले राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन, नेतन्याहू और उन्हें चुनौती देने वाले बेन्नी गेंट्ज के बीच संयुक्त बैठक हुई। नेतन्याहू के पास सरकार बनाने के लिए 28 दिनों के अलावा 2 सप्ताह का और समय मिल सकता है। अगर सभी प्रयास नाकाम हो जाते हैं तो रिवलिन किसी और को यह जिम्मा सौंप सकते हैं। रिवलिन, नेतन्याहू और गेंट्ज से एकता सरकार बनाने का अनुरोध कर रहे थे लेकिन इसमें समझौते के आसार नहीं दिखे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *