निरस्त हुए राशन कार्ड अब फिर बनेगा

रायपुर

छत्तीसगढ़ में चार साल बाद सामान्य परिवारों को फिर से यूनिवर्सल फूड स्कीम का लाभ मिलेगा। इन परिवारों को कांग्रेस सरकार नया राशन कार्ड बनाकर देगी, क्योंकि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 2015 में इनका कार्ड निरस्त कर दिया था। सामान्य वर्ग के परिवारों का राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी जाएगी। पहले इन परिवारों से आवेदन लिया जाएगा और अगले माह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

अब दोगुनी संख्या में बनेगा सामान्य परिवारों का कार्ड

अभी सरकार ने 65 लाख बीपीएल और सामान्य परिवारों का राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा है। इसमें 58 लाख 50 हजार बीपीएल कार्डधारक माने जा रहे हैं। शेष 6.50 लाख परिवार सामान्य वर्ग के माने जा रहे हैं। 2015 में जब सामान्य परिवारों का राशन कार्ड निरस्त किया गया था, तब इस वर्ग के कार्ड की संख्या तीन लाख थी। अब दोगुनी से ज्यादा संख्या में सामान्य परिवारों का कार्ड बनेगा। पूर्ववर्ती सरकार में आयकरदाताओं का कार्ड नहीं बना था, अब उनका भी कार्ड बन जाएगा।

एक साथ नौ लाख राशनकार्ड निरस्त

भाजपा सरकार ने 2013 के विधानसभा चुनाव के पहले सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत नया राशन कार्ड बनावाया था, तब 72 लाख बीपीएल और सामान्य परिवारों का राशन कार्ड बन गया था। एक साल बाद नौ लाख परिवारों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया था।

सरकार का तर्क था कि इन परिवारों ने फर्जी तरीके से बीपीएल कार्ड बनवाए थे। 63 लाख कार्ड धारक बच गए थे। भाजपा सरकार ने अप्रैल 2015 में सामान्य परिवारों को समृद्ध मानकर उनका राशन बंद कर दिया। जुलाई से केरोसिन का आवंटन भी बंद करके सभी सामान्य परिवारों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *