नागिरकता कानून पर नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अल्पसंख्यकों के साथ गलत नहीं होगा इसकी गारंटी लेता हूं

 पटना। 
देशभर में नागरिकता (संशोधित) कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा है कि बिहार में जनता दल यूनाइटेड नित एनडीए सरकार में अल्पसंख्यक पूरी तरह सुरक्षित हैं। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं गारंटी लेता हूं कि अल्पसंख्यक समुदाय के साथ कुछ गलत या उनको उपेक्षित नहीं किया जा सकता जब तक हम शासम में हैं।' नीतीश कुमार ने विपक्षी पार्टियों की आलोचना करते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि विपक्षी पार्टियां अल्पसंख्यकों को उकसाकर अपनी नीयत में कभी सफल नहीं हो पाएंगी।
 
गौरतलब है कि गुरुवार को नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की अगुवाई में विपक्षी पार्टियों ने बिहार विरोध प्रदर्शन किया। इसकी वहज से पूरे राज्य में दिनभर ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी रही। वामदलों की ओर से बुलाए गए बिहार बंद में प्रदर्शनकारियों ने राज्य में कई स्थानों पर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया और आगजनी भी की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, 'अल्पसंख्यकों ने देखा है कि विपक्षी पार्टियां जब सत्ता में थीं तो उनके लिए क्या किया।' गौरतलब है कि नागरिकता कानून के विरोध में विपक्षी पार्टियों की ओर से गुरुवार को देशभर में प्रदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *