नवरात्र: महाष्टमी आज, महागौरी की पूजा से दूर होंगे संकट, जानें पूजन विधि

 
नई दिल्ली 

महाष्टमी को माता महागौरी की पूजा करने से सभी तरह के संकटों से मुक्ति मिलेगी. माता शनि के कष्टों से मुक्ति दिलाएंगी. मां के आशीर्वाद से जिस काम में हाथ डालोगे या नई शुरुआत करोगे मां के आशीर्वाद से वह काम अवश्य पूरा हो जाएगा. आइए जानते हैं इसका आप कैसे लाभ उठा सकते हैं.

महाष्टमी में कन्या पूजन का महत्व बढ़ जाता है. लक्ष्मी समान कन्याएं बुद्धि ,धन और शनि के कष्टों से मुक्ति का वरदान देंगी. नवरात्र की महाष्टमी में कन्याएं मां दुर्गा के रूप में बुद्धि, धन विजयी होने का वरदान देतीं हैं. वैसे तो इस दिन कन्या पूजन किया जाना चाहिए, लेकिन कोरोना के कारण लॉकडाउन की वजह से ऐसा करना संभव नहीं है. इसलिए आपको पूजन विधि में थोड़ा परिवर्तन अवश्य करना चाहिए.

महाष्टमी पर ऐसे करें पूजा

– अपने घर की ही कुछ कन्याओं को भोज करवाएं

– कन्याओं को चने की सब्जी और पूड़ी खिलाना है.

– घी से आटे का चार मुखी दीपक लें.

– लाल कलावे की बत्ती बनाएं और दीपक जलाएं.

– थाली में लाल सिंदूर, दही, दूर्वा, घास, चावल, रोली मौली लें.

– सूजी का हलवा पांच मेवा, घी गुड़ डालकर बनाएं.

– काले चने भिगोकर उबालकर तेल से भूनकर रखें.

– आटे की पूड़ियां लें.

शनि को प्रसन्न करने के लिए कन्या पूजन विधि

– कन्यायों के पैर धोकर आसान पर बिठाएं.

– दीपक-ज्योति और धूप जलाएं और कन्या पूजन शुरू करें.

– जल छिड़ककर पवित्र करें, सबसे पहले दही.

– सिंदूर और दूर्वा का तिलक लगाएं.

– बाईं कलाई में कलावा बांधे, लाल माला पहनाएं.

– शुद्धिकरण के लिए जल छिड़कें और जोर से बोलें दुर्गा माता की जय हो.

– नारियल फोड़कर छोटे-छोटे टुकड़े करें.

– कन्याओं को हलवा, पूड़ी, चने, फल, नारियल का भोग लगाएं.

– रुपये या वस्त्र की दक्षिणा दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *