नर्सिंग छात्रों का आंदोलन जारी, चौराहे पर मांगी भीख,मुख्यमंत्री से बैठक रही बे-नतीजा

ग्वालियर
 प्रदेश के 108 नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता खत्म करने के विरोध में जारी नर्सिंग छात्र-छात्राओं का अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी है।  लक्ष्मीबाई समाधि स्थल के सामने मैदान में धरना दे रहे नर्सिंग स्टूडेंट्स ने विरोध जताते हुए  आज फूलबाग चौराहे पर भीख मांगी और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का कहना है कि पिछले पांच दिनों से हम अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं लेकिन शासन-प्रशासन का कोई भी प्रतिनिधि अभी तक हमसे हमारा हाल पूछने नहीं आया। आन्दोलन का नेतृत्व कर रहे नर्सिंग छात्र संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विष्णू पांडे ने बताया कि उन्होंने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ ग्वालियर पूर्व के कांग्रेस विधायक मुन्नालाल गोयल की मौजूदगी में गुरुवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल में मुलाकात की थी और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया था। उन्होंने आश्वासन भी दिया था लेकिन फिर भी हमसे मिलने कोई नहीं आया लिहाजा हमने आज भीख मांगकर ये प्रदर्शित किया है कि किस तरह से हमारे परिवारों की गाढ़ी कमाई बर्बाद हो गई और अब हम भीख मांगने पर मजबूर हैं प्रदर्शन के दौरान स्टूडेंट्स हाथ में कटोरा लेकर और थाली बजाते हुए हाथ में दान पात्र लेकर चौराहे पर घूमे और उन्होंने भीख मांगी। विष्णु पांडेने चेतावनी दी कि यदि हमारी समस्या जल्द दूर नहीं हुई तो मंत्रियों के बंगलों का घेराव करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *