नरेंद्र मोदी को फिर PM बनने का भरोसा, बोले- वर्षों तक करूंगा ‘मन की बात’

नई दिल्ली 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद की शपथ लेने के साथ ऐलान किया था कि वह देश की जनता से मन की बात करेंगे. उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया था कि इसमें कोई राजनीतिक बात नहीं होगी. लेकिन इस कार्यकाल की आखिरी मन की बात में उन्होंने इशारों ही इशारों में जनता का आशीर्वाद मांग लिया. इसके साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि जनता के आशीर्वाद से वही अगली बार पीएम बनने जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव होता है. अगले दो महीने, हम सभी चुनाव की गहमा-गहमी में व्यस्त होंगे. मैं स्वयं भी इस चुनाव में एक प्रत्याशी रहूंगा. स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा का सम्मान करते हुए अगली #MannKiBaat मई महीने के आखिरी रविवार को होगी. यानी मार्च  का पूरा महीना, अप्रैल का पूरा महीना और मई की सारी भावनाओं को  मैं लोकसभा चुनाव के बाद एक नए विश्वास के साथ आपके आशीर्वाद की ताकत के साथ फिर एक बार #MannKiBaat के माध्यम से हमारी बातचीत के सिलसिले का आरम्भ करूंगा. पीएम ने कहा कि वर्षों तक आपसे मन की बात करूंगा.

पीएम ने अपने कार्यकाल की आखिरी मन की बात में कई मुद्दों को छुआ. उन्होंने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि पुलवामा हमले से पूरे देश में आघात और आक्रोश है. हमारे  सशस्त्र बल हमेशा ही अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते आए हैं. शांति की स्थापना के लिए जहां उन्होंने अद्भुत क्षमता दिखाई है वहीं हमलावरों को भी उन्हीं की भाषा में जबाव देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इस आतंकी हिंसा के विरोध में जो भाव आपके और मेरे अंदर है, वो मानवता में विश्वास करने वाले विश्व के समुदायों में भी है. हमारे सैनिकों की शहादत के बाद उनके परिजनों की कई प्रेरणादायी बातें सामने आयी हैं, उनसे पूरे देश का हौसला और भी बढ़ा है.

पुलवामा हमले के बाद कूटनीतिक सफलता मिली है और पाकिस्तान का हमेशा से साथ देने वाले संगठन OIC ने 46वें सत्र में शामल होने के लिए भारत को न्योता भेजा है. इसके साथ ही उन्होंने और कई दूसरे मुद्दों का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि भारत की बात हो और त्योहार की बात न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. जब शिवरात्रि त्योहार सोमवार को हो तो इसका खास महत्व होता है. आखिर में उनहों वे कहा कि मन की बात के माध्यम से आपसे जुड़ना अनोखा अनुभव रहा. रेडियो के माध्यम से देश के करोड़ों परिवारों से जुड़ा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *