नदियों और पेड़ों के लिए अपनी कमाई का कुछ हिस्सा दान में देंगी कंगना रनौत

नई दिल्ली     
ग्लोबल वॉर्मिंग का मुद्दा दुनिया भर में छाया हुआ है. हाल ही में एमेजॉन के जंगलों के कई दिनों से जलने के कारण दुनिया भर से लोगों ने आक्रोश और चिंता जताई थी. भारत में भी हाल ही में ऐसी आपदा देखने को मिली थी जब चेन्नई में भूजल के खत्म होने के कारण शहर में पानी खत्म हो गया था. नीति आयोग की रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि भारत में आगे आने वाले हालात चिंताजनक हो सकते हैं. ऐसे में कंगना रनौत ने एक पर्यावरण से जुड़े कैंपेन में शामिल होने का फैसला किया है.   

'जजमेंटल है क्या' एक्ट्रेस ने कावेरी कॉलिंग को अपना समर्थन दिया है. इस कैंपेन को साधगुरू की ईश फाउंडेशन द्वारा कराया जा रहा है ताकि जंगलों का क्षेत्र बढ़ाया जा सके और नदियों के हालातों को बेहतर बनाया जा सके. एक रिपोर्ट के अनुसार, कावेरी कॉलिंग 12 साल का एक प्रोग्राम है जिसमें 242 करोड़ पेड़ों को लगाया जाएगा जिसके चलते भूजल बढ़ाने और नदियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने की कोशिश होगी.

कंगना ने इस कैंपेन के साथ जुड़ने के बारे में बात करते हुए कहा,  'हमारी नदियां जो हमारी जिंदगी के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, वे खत्म हो रही हैं. चेन्नई में पानी खत्म हुआ तो ये एक ग्लोबल मुद्दा बन गया. अमेरिका में होने के बावजूद एक्टर लियोनार्डो डि कैप्रियो चिंतित दिखे और उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे पोस्ट किया. आपको नहीं लगता है कि मैं शर्म से मर जाऊंगी अगर मैंने अपने और इस देश के भविष्य के लिए कुछ नहीं किया तो ?'

जागरुकता फैलाने के अलावा एक्ट्रेस कुछ ऐसी गतिविधियां भी प्लान कर रही हैं जिनसे इस कैंपेन को सफलता हासिल हो सके. उन्होंने इसके अलावा अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा भी इस कैंपेन के लिए डोनेट करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि 'हम सभी को साल में 42 रूपए डोनेट करने की जरुरत है ताकि पौधों को खरीदा जाए और ईश फाउंडेशन के वॉलिंयटर्स इसे लगाएंगे.'

उन्होंने कहा कि 'हमारी जनसंख्या 1.3 बिलियन है. आप सोच सकते हैं कि अगर हम सभी इस नेक काम के लिए आगे आएं तो हमारा देश कितना हरा भरा हो सकता है. मेरी बहन रंगोली ने कहा है कि वे इसका समर्थन करेंगी ताकि उनका बेटा एक बेहतर और हरे-भरे भारत में बड़ा हो सके. मेरी सभी से अपील है कि आगे आने वाली जनरेशन के बारे में सोचें और इस कोशिश को सफल बनाने में मदद करें. मैं इस कैंपेन में अपनी कमाई का कुछ हिस्सा भी दान करूंगी.'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *