नतीजों से पहले बैठकों का दौर, EC से मिलेंगे 22 विपक्षी दल

नई दिल्ली
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में अब सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है. लेकिन नतीजों से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आज विपक्ष के कई बड़े नेता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. सभी नेताओं की मांग VVPAT की पर्चियों की गिनती और ईवीएम को लेकर चिंता पर है. तो वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज NDA के नेताओं को डिनर देंगे.
ईवीएम पर विपक्ष करेगा मंथन
एग्जिट पोल के सामने आने के बाद विपक्ष में हलचल तेज है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज दिल्ली में चुनाव आयोग के बाहर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं. उनके साथ कई अन्य विपक्षी दल भी जुड़ सकते हैं. विपक्षी नेताओं ने ईवीएम में गड़बड़ी का डर जताया है तो वहीं VVPAT की पर्चियों की गिनती की मांग की है.
चंद्रबाबू नायडू के साथ इस मसले पर कांग्रेस के अहमद पटेल, बसपा के सतीश चंद्र मिश्रा, सपा के रामगोपाल यादव, सीपीआई के सीताराम येचुरी, टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन के अलावा अन्य कई पार्टियों के नेता भी शामिल होंगे.
मंत्रियों के साथ PM की बैठक, शाह देंगे डिनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपनी कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. ये बैठक दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में होगी, जिसमें 23 मई को आने वाले नतीजों पर मंथन कर सकते हैं. इसके अलावा नतीजों से पहले आज बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह NDA के साथियों को डिनर देंगे. इस डिनर में अकाली दल, शिवसेना, जेडीयू से भी बड़े नेता शामिल हो सकते हैं, जिसमें नतीजों और बाद की स्थिति पर मंथन हो सकता है.
दो दिन बाद सामने होंगे नतीजे
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आने में अब सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है. लेकिन नतीजों से पहले ही सत्ता पक्ष और विपक्ष में बैठकों का दौर शुरू हो गया है. आज विपक्ष के कई बड़े नेता आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की अगुवाई में चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. सभी नेताओं की मांग VVPAT की पर्चियों की गिनती और ईवीएम को लेकर चिंता पर है. तो वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे, तो वहीं बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज NDA के नेताओं को डिनर देंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *