नजूल पट्टो को भूमिस्वामी हक देने, भूमि बंटन, अतिक्रमण भूमि का व्यवस्थापन हेतु वार्डवार शिविर आगामी 12 मार्च से 17 मार्च तक

कवर्धा
कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण ने नजूल पट्टो को भूमिस्वामी हक देने, भूमि बंटन, अतिक्रमण भूमि का व्यवस्थापन हेतु जिले के नागरिकों को अधिक-अधिक से लाभ दिये जाने हेतु नजूल नगर कवर्धा के अंतर्गत नगर पालिका परिषद के वार्डो में योजना की जानकारी एवं आवेदन प्राप्त करने हेतु वार्डवार शिविर आगामी 12 मार्च से 17 मार्च तक निर्धारित किया गया है। शिविर सबेरे 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक आयोजित होगा।

कलेक्टर नजूल एवं जांच शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिविर में योजना की जानकारी देने एवं आवेदन पत्र प्राप्त करने हेतु राजस्व विभाग एवं नगर पालिका परिषद के अधिकारी कर्मचारी की संयुक्त दल का गठन करते हुये अधिकारी-कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें नजूल तहसीलदार कवर्धा श्रीमती बिसाहीन चौहान को दल प्रभारी एवं राजस्व निरीक्षक श्री रवि कुमार पाण्डेय, श्री मोरध्वज साहू, श्री प्रदीप तिवारी, श्रीमती झुलबाई धुर्वे, राजस्व उपनिरीक्षण श्री संतोष वानखेड़े और श्री बद्री साहू सहयोगी अधिकारी-कर्मचारी है। शिविर 12 मार्च को सार्वजनिक मंच आदर्श नगर वार्ड क्रमांक 5 में रामनगर, मां कर्मा वार्ड, कैलाश नगर, संत रविदास नगर, पं. दीनदयाल नगर और महामाया वार्ड के लिए आयोजित होगा। इसी प्रकार सार्वजनिक मंच राजीव पार्क में 13 मार्च को डॉ. भीमराव अम्बेडकर वार्ड, शंकर नगर, सतबहनिया वार्ड, मठवार्ड, बुढ़ा महादेव वार्ड, रामजानकी वार्ड के लिए, मां परमेश्वरी मंदिर परिसर शंकर घाट के पास 14 मार्च को महबूब शाहदातार वार्ड, शक्ति वार्ड, मारूति वार्ड, दन्तेश्वरी वार्ड, मिनीमाता वार्ड के लिए, आंगनबाड़ी केन्द्र शौर्य भवन ठाकुर पारा में 16 मार्च को गुरूघासी दास वार्ड, शीतला वार्ड, महाराणा प्रताप वार्ड, राधाकृष्ण वार्ड, बहादुरगंज वार्ड के लिए और सार्वजनिक मंच दर्रीपारा राधाकृष्ण मंदिर के बाजू में 17 मार्च को महावीर स्वामी वार्ड, माँ काली वार्ड, ठाकुर देव वार्ड, गुरूगोविंद सिंह वार्ड और विन्ध्यवासिनी वार्डो के लिए शिविर आयोजित होगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *