नए रंग से दीवारों को दें नई चमक, कोरोना काल में सुरक्षित रहेगा आपका घर

 नई दिल्ली
लॉकडाउन के चलते लोग अपना ज्‍यादातर समय घर पर ही बिता रहे हैं। ऐसे में उनको कई तरह की मानसिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान घर का सकारात्मक माहौल ही उनके मन को शांति दे सकता है। अगर कहीं ऐसे में घर की पुरानी दीवारों का रंग उतर रहा हो, तो इस मुश्किल घड़ी में मूड ठीक होने से रहा। हां, यदि मकान की दीवारों पर नई चमक होगी तो उसे देखकर मन भी खुश हो जाएगा। यह हम सब जानते ही हैं कि चाहे किसी का घर छोटा हो या बड़ा, हर कोई रंगी-पुती और सुसज्जित दीवारों के साथ अपने घर को सुंदर बनाना चाहता है।

लॉकडाउन के चलते लोग अपना ज्‍यादातर समय घर पर ही बिता रहे हैं। ऐसे में उनको कोरोना की वजह से अब हमें हर काम में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है और इसीलिए एशियन पेंट्स आपके लिए लेकर आया है 'सेफ पेंटिंग सर्विस'।
 
दरअसल ऐसे कई लोग होंगे जो अपने घर को पेंट करवाना चाहते थे, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना की वजह से उनकी इच्‍छा दिल में ही रह गई। एशियन पेंट्स अपने ग्राहकों की इसी दबी इच्‍छा को पंख देने के लिए एक ऐसी वीडियो लेकर आया है, जिसमें पड़ोसियों के घर में सुरक्षित तरीके से चल रही एशियन पेंटिंग पर दूसरे पड़ो‍सी अपनी नजर गड़ाए बैठे हैं।

इस वीडियो में सीमा और मनोज पाहवा नजर आ रहे हैं। वैसे भी ये बहुत पुरानी प्रथा है कि हम इस बात को लेकर ज्यादा उत्‍सुक रहते हैं कि हमारे पड़ोसियों के घर में क्‍या चल रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको भी ऐसा ही लगेगा कि ये आपके ही घर की कहानी है।
 
टीवीसी ने अपने नए सेफ पेंटिंग सर्विस को सुरक्षा के लिहाज से तैयार किया है। सुरक्षित गियर के साथ रॉयल हेल्थ शील्ड पेंट आपकी दीवारों पर हाइजीन यानी सुरक्षा की एक लेयर और एड कर देता है। इसमें कलर कंसल्‍टेशन, मैकेनाइज्‍ड पेंटिंग और चाइल्‍ड पेंटिंग जैसी सर्विस दी गई हैं। कोरोना काल में एशियन पेंट्स की इस पहल से आप अपने घर को सुरक्षित तरीके से सुंदर बना सकते हैं, जिसे देखकर आपके पड़ोसियों की आंखें फटी की फटी ही रह जाएंगी।

इस समय लोगों के मन में कोरोना को लेकर डर बैठा हुआ है और इस मुश्किल घड़ी में एशियन पेंट्स अपने ग्राहकों के लिए सादगी भरे अंदाज में घर को रंगों से भरने का संदेश लेकर आया है। घर में मेहमानों को बुलाने या घर को पेंट करवाने में लोगों को हिचक महसूस हो रही है जो कि सुरक्षा के लिहाज से ठीक भी है। लेकिन इस वीडियो के जरिए आपको पता चल पाएगा कि कैसे एशियन पेंट्स इस मुश्किल दौर में भी आपके सपनों और घर को सुरक्षित तरीके से रंगने के लिए तैयार है।

ऑगिल्‍वी इंडिया के चीफ क्रिएटिव ऑफिसर सुकेश नायक का कहना है, ‘हमारे इस कैंपेन में इस बात को दिखाया गया है कि हम कैसे यह जानने को उत्‍सुक रहते हैं कि पड़ोसी के घर में क्‍या चल रहा है? इसी बात को ध्‍यान में रखते हुए वीडियो में काफी मजाकिया तरीके से ये बताया गया है कि घर में रहने वाले लोगों को ही नहीं, बल्कि तांक-झांक करने वाले पड़ोसियों को भी सेफ पेंटिंग सेवा के बारे में पता चले।’

सेफ पेंटिंग की इस नई पहल को काफी सुरक्षित ढंग से तैयार किया गया है और इसमें कोरोना से बचाव को लेकर सभी दिशा-निर्देशों, सैनिटाइजेशन एवं साफ-सफाई से जुड़े नियमों का पूरा पालन किया गया है।

कोरोना के समय आपके घर को पेंट करने आए वर्कर्स मास्‍क, दस्‍ताने, सेफ्टी गॉगल से पूरी तरह से कवर होंगेऔर उनके लिए सैनिटाइजर का भी विशेष प्रबंध किया गया है। वहीं आपके घर के जिस हिस्‍से में काम चल रहा है, उसे भी समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा और पूरी प्रक्रिया के दौरान आपके घर में काम कर रहे एशियन पेंट्स के कर्मचारियों का हेल्‍थ चेकअप भी करवाया जाएगा।

इस मुहिम की खास बात यह है कि इसमें सोशल डिस्‍टेंसिंग का भी ध्‍यान रखते हुए आपके घर को पेंट किया जाएगा। एशियन पेंट्स की इस अनोखी पहल और मुहिम की मदद से आप अपने मन में दबे सपनों को फिर से रंग सकते हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *