नए मोटर व्हीकल एक्ट की इस बात से परेशान हैं मंत्री पीसी शर्मा

भोपाल
नए मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicles (Amendment) Bill, 2019) को लेकर मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने अब तक कोई फैसला नहीं किया है. ट्रांसपोर्ट कमिश्नर (Transport Commisioner) शैलेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक एमपी अपने पड़ोसी राज्यों में लागू कंपाउंड फीस (Spot fine) का अध्ययन करने के बाद इस एक्ट को लेकर नोटिफिकेशन जारी करेगा. हालांकि राज्य के विधि मंत्री पीसी शर्मा (Law Minister PC Sharma) ने इस मामले पर एक बहुत ही अजीबोगरीब तर्क दिया. उन्हें ये भी लगता है इस नए प्रवधान में जुर्माने की राशि बहुत ज्यादा है.

1 सितंबर से पूरे देश में मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन के नए प्रावधान भले लागू हो गए हों लेकिन मध्य प्रदेश सरकार के विधि मंत्री पीसी शर्मा नहीं चाहते कि इन्हें प्रदेश में हू-ब-हू लागू कर दिया जाए. इसके पीछे उनका तर्क भी बड़ा अजीबोगरीब है. पीसी शर्मा की मानें तो नए नियमों में जुर्माने का जो प्रावधान किया गया है वो ज़रुरत से ज्यादा है. अभी जब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर 250-500 रुपए जुर्माना लगता है, तब उन्हें दिन में 25-50 फोन आ जाते हैं. अगर जुर्माना 5 हज़ार लगने लगा तो उन्हें अपना फोन ही बंद करना पड़ेगा.

पीसी शर्मा ने ये भी साफ किया है कि मध्य प्रदेश में अभी एक्ट में संशोधन के प्रावधान लागू नहीं होंगे. राज्य सरकार पहले नए नियमों की समीक्षा करेगी उसके बाद ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश सरकार ट्रैफिक नियम तोड़ने पर नए प्रावधानों में स्पॉट फाइन की राशि को कम कर सकती है.

शैलेंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक नए प्रावधान में राज्य सरकारों को कंपाउंड फीस (स्पॉट फाइन) में संशोधन के अधिकार हैं. उन्होंने कहा कि, 'अभी हम पड़ोसी राज्यों मसलन छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कंपाउंड फीस का अध्ययन कर रहे हैं. राज्य सरकार फीस तय कर नोटिफिकेशन जारी करेगी.'

नए एक्ट में बढ़ी जुर्माने की राशि
इस एक्ट के तहत जुर्माने की राशि को बढ़ाया गया है. नया एक्ट ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के साथ सड़क हादसों में कमी लगाने की अब तक की सबसे बड़ी कवायद है.

  • बिना हेलमेट पहले जुर्माना 100 से 300 रुपए, अब 500 से 1500 रुपए तक
  • ट्रिपल राइडिंग पहले 100 रुपए, अब 500 रुपए
  • पॉल्यूशन सर्टिफिकेट को लेकर पहले 100 रुपए, अब 500 रुपए
  • बिना लाइसेंस पहले 500 रुपए, अब 5000 रुपए
  • ओवर स्पीडिंग पहले 400 रुपए, अब 1000 से 2000 रुपए तक
  •  डेंजरस ड्राइविंग पहले 1000 रुपए, अब 1000 से 5000 रुपए तक
  • ड्राइविंग करते वक्त मोबाइल फोन पहले जुर्माना 1000 रुपए, अब 1000 से 5000 तक
  • गलत साइड गाड़ी चलाने पर पहले 1100 अब 5000
  • शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 2000, अब 10 हजार रुपए
  •  रेड लाइट जंप जुर्माना पहले 100, अब पहली बार पकड़े जाने पर 1000 से 5000 रुपए तक, दूसरी बार पकड़े जाने पर 2000 से 10 हजार रुपए तक
  • सीट बैल्ट पहले 100, अब 1000 रुपए
  • ओवरलोड गाड़ी चलाने पर 5 हजार जुर्माना
  • तय सीमा से तेज गति से गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *