धोनी हालात के अनुरूप खेलना जानते हैं: गिलेस्पी

ऐडिलेड 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी को बखूबी पता है कि मैच में हालात के अनुरूप कैसे खेलना है और यही वजह है कि वह भारत के लिए अभी भी काफी उपयोगी हैं। धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दोनों वनडे मैचों में अर्धशतक जमाया। भारत और ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। 

गिलेस्पी ने कहा,'भारत को धोनी के मैच फिनिशर होने का फायदा एक दशक से अधिक समय से मिल रहा है। वे अभी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। वे जब सिडनी में खराब स्थिति में थे, तब भी इसका फायदा मिला। सिडनी में उनकी पारी धीमी थी लेकिन समझना चाहिए कि क्यों। वह हालात के अनुरूप खेल रहे थे।' 

उन्होंने कहा, 'निचले क्रम पर उतरकर हालात के अनुरूप खेलना कठिन होता है। ऐडिलेड में हालात बिल्कुल अलग थे तो वह अलग अंदाज में खेले। वह 300 से ज्यादा वनडे खेल चुके हैं और उन्हें पता है कि अलग-अलग हालात में कैसे खेलना है।' 

गिलेस्पी ने विराट कोहली के शतक को शानदार बताते हुए कहा,'कोहली की यह शानदार पारी थी। कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अलग ही तरह के बल्लेबाज हैं। उनके आंकड़े इसकी गवाही देते हैं। वनडे क्रिकेट में तेंडुलकर से 50 कम पारियों में 39 शतक और 10,000 से अधिक रन।' उन्होंने कहा, 'हम सभी को पता है कि तेंडुलकर कितने उम्दा क्रिकेटर थे। कोहली इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *