धोनी को आउट किए बिना मैच नहीं जीत सकते: जिम्मी नीशाम 

वेलिंग्टन 
न्यू जीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी जिम्मी नीशाम ने शनिवार को भारतीय दिग्गज महेन्द्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें आउट किए बिना आप मैच नहीं जीत सकते। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर एकदिवसीय श्रृंखला से पहले धोनी की बल्लेबाजी क्षमता पर सवाल उठे थे लेकन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने तीन मैचों में तीन अर्धशतक लगाकर आलोचकों को चुप करा दिया। न्यू जीलैंड के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच में चोट के कारण बाहर बैठने वाले 37 साल के इस खिलाड़ी ने इससे पहले दूसरे मैच में नाबाद 48 रन बनाए थे। विकेट के पीछे उनकी चपलता में कोई कमी नहीं आई है। नीशाम ने पांचवें एकदिवसीय से पहले कहा, ‘धोनी के रेकॉर्ड उनके प्रदर्शन का गवाह हैं। वह शानदार खिलाड़ी हैं। मुझे पता है कि भारतीय मीडिया में उनके विश्व कप में खेलने पर चर्चा हो रही है। जब आप उन्हें गेंदबाजी करते हैं तो आपको पता है कि आप तब तक मैच नहीं जीत सकते जब तक उनका विकेट नहीं मिलता है।’ 

मांसपेशियों में चोट से उबरने के बाद टीम से जुड़ने वाले नीशाम ने उम्मीद जताई कि वेस्टपैक स्टेडियम की पिच भी हैमिल्टन की तरह होगी जहां तेज गेंदबाजों को मदद वाली हालात में भारतीय टीम महज 92 रन पर आउट हो गई थी। उन्होंने कहा, ‘हैमिल्टन में परिस्थितियां शानदार हैं जो थोड़ा हमारे अनुकूल हैं, पिछले मैच में बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) को ज्यादा स्विंग मिली। किसी भी दिन भारत जैसी टीम को 90 रन के आसपास पर आउट कर आप हमेशा खुश होते है।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *