धोनी को आई ब्रावो की याद, बोले- उनके होने से बैलेंस होती है टीम

कोलकाता 
चेन्नै सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टॉस जीतने के बाद अपनी टीम के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो की जल्द वापसी की उम्मीद जताई। 3 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नै टीम फिलहाल मौजूदा सीजन की अंकतालिका में टॉप पर चल रही है। टीम ने अभी तक खेले गए अपने 7 में से 6 मैचों में जीत दर्ज की है। कप्तान एमएस धोनी ने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि ड्वेन ब्रावो जल्द ही फिट होकर टीम में वापसी करेंगे। वह हमारी टीम को संतुलन देते हैं। उनके बिना हमें सही बैलेंस खोजना पड़ता है।' 

ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो गत 3 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में चोटिल हो गए थे और तब उन्हें 2 सप्ताह के लिए आराम की सलाह दी गई थी। वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर ब्रावो सीएसके टीम के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं। चेन्नै ने ईडन गार्डंस में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, 'हम पहले गेंदबाजी करेंगे। आप विकेट को देखें, यहां काफी अच्छा है और पहले बल्लेबाजी करना मुश्किल होगा। इसलिए जरूरत है कि पहले फील्डिंग करें।' ब्रावो के पास 442 टी20 मैचों का अनुभव है और उनके नाम इस फॉर्मेट में 6257 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 486 विकेट भी झटके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *