धोनी और रोहित से भी आगे निकलीं हरमनप्रीत, T20 मैच में पूरा किया सैकड़ा

सूरत 
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर भारत के लिए 100 T20I मैच खेलने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं। हरमनप्रीत ने यहां दक्षिण अफ्रीका के साथ जारी छठे टी-20 मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही यह मील का पत्थर स्थापित किया। इस उपलब्धि के साथ हरमन 100 या इससे अधिक टी20 मुकाबले खेलने वालीं दुनिया की 10वीं खिलाड़ी बन गई हैं। 

हरमनप्रीत के अलावा न्यू जीलैंड की सूजी बेट्स और ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी ने 111-111 मैच खेले हैं। इसके अलावा वेस्ट इंडीज की डेंड्रा डॉटिन के नाम 110 मैच हैं। पाकिस्तान की सना मीर ने 105 मैच, इंग्लैंड के जेनी गन 104 मैच, अनीशा मोहम्मद (वेस्ट इंडीज, 103 मैच, अलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया (101 मैच) के अलावा पाकिस्तान की बिस्माह माहरूफ और वेस्ट इंडीज की स्टेफानी टेलर ने 100-100 मैच खेले हैं। 

भारत के लिए मिताली राज ने हरमनप्रीत के बाद सबसे अधिक 89 मैच खेले हैं। वह हालांकि टी20 क्रिकेट से अब रिटायर हो चुकी हैं। इस सूची में झूलन गोस्वामी 68 मैचों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि वेदा कृष्णमूर्ति ने अब तक 63 मैच खेले हैं। हरमनप्रीत ने पुरुष टीम के लिए सबसे अधिक टी-20 मैच खेलने वाले महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा से भी दो मैच अधिक खेले हैं। पुरुष टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रेकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के नाम है। उन्होंने अभी तक 111 टी20 मुकाबले खेले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *