धारावी से गुड न्यूज 24 घंटे में सिर्फ पांच मामले ,महाराष्ट्र में कुल 248 मौत

मुंबई
महाराष्ट्र में कोरोना के मामले हर दिन उसी रफ्तार से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 3214 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, मुंबई और धारावी से अच्छी खबर है। पिछले 24 घंटे में मुंबई में सिर्फ 846 नए मामले और धारावी से सिर्फ पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। चिंता की बात यह है कि महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 248 लोगों की मौत हो गई है।

राज्य में मंगलवार को कोरोना के 1925 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। एक दिन में 3214 नए मामले आने के साथ ही कोरोना मरीजों की संख्या अब 1,39,010 हो गई है। इसमें से 69,631 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अभी तक कुल 6531 लोगों की मौत भी हो चुकी है। महाराष्ट्र में रिकवरी रेट अब 50.09 पर्सेंट हो गया है।

मुंबई में एक दिन में हजार से कम केस
मुंबई में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 824 नए मामले सामने आए और 42 लोगों की मौत हो गई। अब मुंबई में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 68,481 हो गई है। सिर्फ मुंबई में ही कोरोना के कुल 3842 मरीजों की मौत हो गई है। अभी तक महाराष्ट्र में कुल 8,02,775 कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, जिसमें से 1,39,010 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

झुग्गी बस्ती वाले धारावी से भी अच्छी खबर आई है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह आकंड़ा पिछले दो महीने का अब तक का सब से कम आंकड़ा है। सिर्फ धारावी में अभी तक कोरोना के कुल 2189 कोरोना मरीज पाए जा चुके हैं। 1 अप्रैल को धारावी में कोरोना का पहला मरीज पाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *