धनतेरस,दीपावली पर्व पर पार्किंग डायवर्सन व्यवस्था

धनतेरस,दीपावली पर्व पर पार्किंग डायवर्सन व्यवस्था

धनतेरस,दीपावली पर्व पर पार्किंग,प्रवेश निषेध ,डायवर्सन व्यवस्था दिनांक 10/11/2023 धनतेरस पर्व तथा दिनांक 12/11/2023 दीपावली पर्व के दौरान स्थानीय मुख्य बाजार में आमजन खरीदारी करने अपने वाहनों से तथा पैदल भी आयेंगे जिससे बाजारों में काफी भीड़ की स्थिति रहेगी। ऐसी स्थिति में आमजनों की सुविधा,सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुये निम्नानुसार यातायात व्यवस्था बनायी गई है। कृपया जन सामान्य से अपील है कि सुगम,सुरक्षित सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करने का कष्ट करे। नो – एंट्री / भारी मालवाहक वाहन प्रवेश निषेध आमजनों की सुरक्षा की दृष्टि से दिनांक 10/11/2023 से दिनांक 12/11/23 तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 22.00 बजे तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के भारी वाहनों (अनुमति / गैर अनुमति प्राप्त वाहनो) को शहर में प्रवेश नहीं दिया जावेगा। शासकीय कार्यों,अत्यावश्यक सेवाओं में लगे वाहन थाना प्रभारी यातायात छिंदवाड़ा से पूर्व अनुमति प्राप्त कर निर्धारित मार्ग से आवागमन करेंगे। पार्किंग व्यवस्था क्र. पार्किंग स्थल दो/चार पहिया वाहन 1 पोला ग्राउंड स्थानीय बाजार फव्वारा चौक, इतवारी, बुधवारी बाजार, गोलगंज में आने वाले वाहन चालक पोला ग्राउंड में दो/चार पहिया वाहन पार्क करेंगे।आवश्यकतानुसार डायवर्सन एवं प्रवेश निषेध व्यवस्था क्र. डायवर्सन स्थल डायवर्सन रूट- 1 ईएलसी तिराहा ईएलसी तिराहा से आवश्यकतानुसार वाहनों को सत्कार तिराहा तथा एमएलबी स्कूल की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनों को डायवर्ट किया जावेगा। 2 पुराना पावर हाउस पुराना पावर हाउस से आवश्यकतानुसार वाहनों को खिरका मोहल्ला की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनो को डायवर्ट किया जावेगा। 3 जेल तिराहा इस स्थान से आवश्यकतानुसार तीन एवं चार पहिया वाहनों को सत्कार तिराहा की ओर डायवर्ट किया जावेगा नोट बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर तीन/चार पहिया वाहनों को उपरोक्त स्थान से डायवर्ट किया जावेगा। तीन एवं चार पहिया वाहनों हेतु प्रवेश निषेध व्यवस्था 1 अनगढ हनुमान मंदिर से बुधवारी बाजार की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। 2 फव्वारा चौक फव्वारा चौक से गोलगंज की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। 3 मटका बाजार (छापाखाना मटका बाजार (छापाखाना चौराहा) से अनगढ हनुमान मंदिर /मोहबे मार्केट की ओर तीन एवं चार चौराहा) पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। 4 शगुन साड़ी सेंटर से पहाड़े शगुन साड़ी से पहाड़े मेडिकल जाने वाले तिराहा से गोलगंज की ओर तीन एवं चार पहिया वाहनों मेडिकल जाने वाला का प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा। बाजार में अत्यधिक भीड़ होने पर दो पहिया वाहनों का भी बाजार में प्रवेश निषेध किया जावेगा। एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहन हेतु विशेष रूट व्यवस्था रहेगी एंबुलेंस / फायरब्रिगेड वाहनों को आवश्यक परिस्थितियों को छोड़कर मुख्य मार्ग से बिना किसी अवरोध के गंतव्य तक तत्काल पहुचाया जावेगा। अतिआवश्यक परिस्थितियों में मरीज को अस्पताल पहुचाने हेतु पूर्व सूचना पर ग्रीन कॉरीडोर निर्मित कर एंबुलेंस को अस्पताल पहुचाया जावेंगा, इस हेतु मोबाईल नंबर 9479991701, 7000549056 एवं लेंड लाईन नंबर 07162 – 244011 पर एवं थाना यातायात छिंदवाड़ा में संपर्क स्थापित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *